नई दिल्ली:
राजस्थान में रेत टीला ढहने से 4 मजदूरों की मौत हो गई, जिससे हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची रेस्कयू टीम करीब 2 घंटे बाद लाश को बाहर निकाल पाई. बताया जा रहा है कि ये मजदूर बूंदी रेत के टीले में काम कर रहे थे. इसी दौरान अचानक रेत का टीला ढह गया, जिसके नीचे दबने से 4 मजदूरों की जान चली गई.
ये दर्दनाक घटना केशव राय पाटन थाना इलाके के सुनगर गांव की है. यहां से रेत निकलता है, जिसमें आसपास के मजदूर काम करते हैं. टीला ढहने के बाद रेत में करीब 5 घंटे तक 4 मजदूर दबे रहे. काफी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला गया.