कोटा में कोरोना के 18 नए मामले, 13 सुकेत कंस्ट्रक्शन के कर्मचारी

सीकर जिले में एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की मौत हो गई है, जिसके बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है

सीकर जिले में एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की मौत हो गई है, जिसके बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
corona virus

कोरोना वायरस( Photo Credit : फाइल फोटो)

देश में कोरोना का कहर जारी है. खासकर राजस्थआन में कोरोना लगातार लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. इसी कड़ी में कोटा से 18 पॉजिटिव मामले सामने आए है. बताया जा रहा है कि इन 18 मामलों में से 13 सुकेत कंस्ट्रक्शन के कर्मचारी है. यहां रोज नए मरीज सामने आए से चिंता बढ़ने लगी है.

Advertisment

वहीं दूसरी तरफ सीकर जिले में एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की मौत हो गई है, जिसके बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है. वहीं प्रशासन में भी हड़कंप सा मच गया है. कोरोना पॉजिटिव की मौत के बाद मृतक के गांव हमीरपुरा में कर्फ्यू लगा दिया गया है. इसके अलावा सीकर शहर ही की रहने वाली एक और महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई. रिपोर्ट आने के बाद सीकर शहर के कई इलाकों में भी कर्फ्यू लगा दिया गया है. सीकर जिले में अभी तक कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 4 हो गई है.

सीकर शहर के कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है और तमाम रास्तों पर बैरिकेड लगाकर पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं और मेडिकल टीमें भी लगा दी गई हैं. कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की मौत के बाद देर रात को कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंह देव के आवास पर आपात बैठक हुई इसके बाद कर्फ्यू के आदेश जारी किए गए.

बता दें कि राजस्थान में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण से एक और मौत होने से ऐसे मामलों में मृतक संख्या बढ़कर 28 हो गयी. इस बीच 76 नये मामले आने से कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बृहस्पतिवार रात तक बढ़कर 1964 हो गयी है.

Source : News Nation Bureau

kota covid-19 corona news rajasthan corona-virus
Advertisment