राजस्थान के सीकर जिले के रींगस कस्बे की हरिजन बस्ती में नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा एक मासूम 12 वर्षीय बालक को अपनी जान गवाकर भुगतना पड़ा है. खुले मैदान में खेल रहा बालक गंदे पानी की निकासी के लिए खोदे गए गड्ढे में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई. मौके पर खेल रहे बालकों ने परिजनों को घटना की सूचना दी जिस पर परिजनों ने शव को गड्ढे से बाहर निकला घटना के बाद मौके पर कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाने की बात कही लेकिन परिजन नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को मौके पर बुलाने की बात पर धरने पर बैठ गए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की पुलिस ने समझाकर मामला शांत कराया.
Source : News Nation Bureau