राजस्थान में कोरोना के 104 नए मामले आए सामने, कुल 11 लोगों की मौत

जयपुर के सवाई मानसिंह चिकत्सालय से महात्मा गांधी अस्पताल में रैफर किये गये 60 वर्षीय मधुमेह पीडित व्यक्ति की टौंक ले जाने के दौरान कल मौत हो गई. रविवार को आई जांच रिपोर्ट में वायरस संक्रमित पाया गया है

जयपुर के सवाई मानसिंह चिकत्सालय से महात्मा गांधी अस्पताल में रैफर किये गये 60 वर्षीय मधुमेह पीडित व्यक्ति की टौंक ले जाने के दौरान कल मौत हो गई. रविवार को आई जांच रिपोर्ट में वायरस संक्रमित पाया गया है

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
demo photo

राजस्थान में कोरोना के 104 नए मामले( Photo Credit : फाइल फोटो)

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 104 और मामले सामने आए हैं. इससे राज्य में ऐसे कुल मामलों की संख्या बढ़कर रविवार को 804 हो गयी. राज्य में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण से 11 लोगो की मौत हो चुकी है. हालांकि अधिकारियों के अनुसार इनमें से ज्यादातर सह रुग्णता के कारण हुईं. उन्होंने बताया कि जयपुर के जे के लोन अस्पताल में भर्ती 13 साल की एक बालिका की कल मौत हो गई थी. उसे आंतों संबंधी बीमारी और सेप्टिसीमिया की शिकायत थी. रविवार को आई जांच रिपोर्ट में वायरस संक्रमित पायी गई.

Advertisment

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस को अमेरिका-इजराइल की साजिश मानते हैं पाकिस्तानी

वहीं जयपुर के सवाई मानसिंह चिकत्सालय से महात्मा गांधी अस्पताल में रैफर किये गये 60 वर्षीय मधुमेह पीडित व्यक्ति की टौंक ले जाने के दौरान कल मौत हो गई. रविवार को आई जांच रिपोर्ट में वायरस संक्रमित पाया गया है. अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को सामने आए नये मामलों में 40 जयपुर में (13 वर्षीय मृत बालिका सहित), 12 टौंक में (60 वर्षीय मधुमेह से पीडित मृत मरीज सहित), 7कोटा में,5 नागौर में, 8 जोधपुर, 1 जैसलमेर, 8 बीकानेर, 3 चूरू, 15 बांसवाडा, 2 हनुमानगढ, ईरान से जोधपुर लाये गये लोगों में से दो और सीकर में एक मरीज कोरोनावायरस संक्रमित पाया गया हैं.\

यह भी पढ़ें: कोरोना की मार झेल रहा पाकिस्तान नहीं आ रहा बाज, कुपवाड़ा में 3 नागरिकों की मौत

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों दो इतालवी नागरिकों के साथ साथ 52 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है. राज्य के 33 जिलो में से 25 जिलों में कोरोना वायरस के 750 लोग संक्रमित पाये गये है। वहीं दो इतावली और ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराये गये 52 लोगों के संक्रमित होने के साथ राज्य में अब तक कुल 804 वायरस संक्रमित पाये गये है. राज्यभर में 22 मार्च से लॉकडाउन जारी है और राज्य के 40 थाना क्षेत्रों में कफ्र्यू लागू है. संक्रमित मरीजों की पहचान के लिये युद्ध स्तर पर सर्वे और स्क्रीनिंग का कार्य जारी है.

corona corona news rajasthan corona-virus covid-19
Advertisment