Rajasthan: 10 फीट लंबा अजगर किया रेस्क्यू, खेतों में काम कर रहे लोगों के उड़े होश

राजस्थान के गंगापुरसिटी जिले की नादौती उपखंड में सांप मिला, स्नेक कैचर रवि मीणा अब तक 4 हजार से ज्यादा सांपों का कर चुके हैं रेस्क्यू. क्षेत्र में सर्प मित्र के नाम से जाने जाते हैं रवि मीणा.

author-image
Mohit Saxena
New Update
python

python Photograph: (social media)

राजस्थान के गंगापुरसिटी जिले की नादौती उपखंड के केमा गांव में एक विशाल दस फीट लम्बे अजगर सांप को देखते ही लोगों में हड़कंप मच गया. तकरीबन 10 फीट और 22 किलो वजनी इस अजगर को देखने के लिए सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा  हो गए. इसकी सूचना गांव के शीतल मीणा ने स्नैक कैचर रवि मीणा को दी. उन्होंने स्नेक कैचर को बताया कि घर के पास एक विशाल अजगर सांप कई दिनों से दिखाई दे रहा है. यहां पर आकर अजगर सांप का रेस्क्यू करों.

Advertisment

कुछ ही घंटों में स्नेक कैचर रवि मीणा केमा गांव पहुंचा. एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित व सफलता पूर्वक रेस्क्यू कर लिया. गांव केमा में खेत पर कार्य करते समय यह अजगर नजर आया.

ये भी पढ़ें:  चमक गई किस्मत! India के मित्र देश में मिला इतना बड़ा ‘खजाना’, अमेरिका को नहीं हो रहा यकीन, China के छूटे पसीने

कोई नुकसान नहीं पहुंचाया

हालांकि ग्रामीणों के मुताबिक इसे पहले भी कई बार देखा गया था लेकिन कोई नुकसान नहीं पहुंचाया. स्नेक कैचर रवि मीणा ने विशाल अजगर सांप का रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया. स्नेक कैचर रवि मीणा ने लोगों से अपील की है कि जंगली जानवरों को देखकर इनकी सूचना वन विभाग को दें. खुद से रेस्क्यू करने का प्रयास न करें और ना ही जंगली  जानवरों के साथ छेड़छाड़ करें.

सांपों का रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया

पिछले दिनों स्नेक कैचर रवि मीणा की ओर से क्षेत्र में दो विशालकाय अजगर सांपों का रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया. स्नेक कैचर रवि मीणा ने बताया कि जाड़े के दिनों में गर्म जगह की तलाश और भोजन की तलाश में सांप   रियायशी क्षेत्रों में पहुंच जाते हैं.

Newsnationlatestnews newsnation snake rajasthan newsnation.in
      
Advertisment