Advertisment

रेलवे में घोटाला : नांदेड में टिकट बुकिंग का पैसा गायब कर देते थे क्‍लर्क, 5 गिरफ्तार

नांदेड रेलवे विभाग के इतिहास में पहली बार बहुत बड़ा घोटाला सामने आया है. घटना से रेलवे प्रशासन में खलबली मची हुई है.

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
रेलवे में घोटाला : नांदेड में टिकट बुकिंग का पैसा गायब कर देते थे क्‍लर्क, 5 गिरफ्तार

Railway scam Nanded

Advertisment

नांदेड रेलवे विभाग के इतिहास में पहली बार बहुत बड़ा घोटाला सामने आया है. घटना से रेलवे प्रशासन में खलबली मची हुई है. शुरुआत में यह घोटाला केवल 1.5 करोड़ रुपए का था,लेकिन जांच के बाद यह 77 लाख रुपए का निकला है. इस मामले में पिछले दिनों 5 लोगों के विरुद्ध सहायक वाणिज्य प्रबंधक जॉन बैन्हर ने मामला दर्ज करा दिया है.

नांदेड़ रेलवे स्टेशन पर टिकट बुकिंग से आए पैसे बैंक में जमा करने के बजाए बुकिंग क्लर्क गोगाटी करुणाकर, सुनील कुमार याउड़ा, मोहम्मद फरीस मोहम्मद अजाज, इमरान मोहम्मद अरुण मोहम्मद, सत्यजीत दास यूनो ने मिलकर गायब करने का आरोप है. यह मामला कुल मिलाकर 77 लाख 26 हजार 343 रुपए के गबन का बताया जा रहा है.

और पढ़ें : IRCTC: त्‍योहारों पर नहीं होगी सीटों की दिक्‍कत, Indian Railways लगा रहा अतिरिक्‍त कोच

जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 एयर टिकट बुकिंग खिड़की में कार्यरत क्लर्क गोगाटी करुणाकर ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर यह भ्रष्टाचार किया है. विभागीय व्यवस्थापक त्रिकालज्ञ राभा समेत सिकंदराबाद से एक टीम नांदेड़ में पिछले 2 दिन से मौजूद है. इस टीम की तरफ से जांच की जा रही है. जैसे ही यह घटना सामने आई 5 दोषियों को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है. आरोपीयो को न्यायालय ने 22 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है. 

Source : News Nation Bureau

Railway Nanded railway Nanded railway station फेसबुक scam Ticket Booking
Advertisment
Advertisment
Advertisment