/newsnation/media/media_files/2025/03/03/OWv5vkCJDsi61fyfGIwX.jpg)
honey trap news Photograph: (social media)
राजस्थान इंटेलिजेंस ने पाकिस्तान की आईएसआई (ISI) के लिए जासूसी करने वाले रेलवे कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है. राज्य विशेष शाखा, जयपुर की ओर से पाकिस्तानी गुप्तचर एजेन्सियों की ओर से राज्य में की जाने वाली जासूसी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. इस क्रम में बीकानेर जिले को काफी अहम माना जाता है. यहां के संवेदनशील महाजन रेल्वे स्टेशन क्षेत्र की निगरानी के दौरान यहां पदस्थापित पांइटमैन भवानी सिंह की गतिविधियां संदिग्ध पाई गईं महाजन फिल्ड फायरिंग रेंज भारतीय सेना का अत्यंत संवेदनशील एवं अहम क्षेत्र माना जाता है.
गोपनीय सूचनाओं को साझा कर रहा था
इस क्षेत्र में सैन्यकर्मियों एवं सेना के सभी प्रकार के सामान का आवागमन महाजन रेल्वे स्टेशन के जरिए होता है. भवानी सिंह हनीट्रैप एवं धन के प्रलोभन में आकर सोशल मीडिया के माध्यम से पाक महिला एजेन्ट के संपर्क में रहकर महाजन रेलवे स्टेशन पर सेना की होने वाली सभी गतिविधियों और गोपनीय सूचनाओं को साझा कर रहा था. इसके एवज में भवानी सिंह को आईएसआई की ओर से पैसे मिल रहे थे. विभिन्न केन्द्रीय एजेन्सियों की ओर से पूछताछ के बाद सभी तथ्यों की पुष्टि होने के बाद भवानी सिंह के विरूद्ध शासकीय गुप्त बात अधिनियम 1923 के तहत मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार किया गया.
हनी ट्रैप का हुआ शिकार
बताया जा रहा है कि भवानी सिंह पाकिस्तानी एजेंट ‘निमी’ के हनी ट्रैप का शिकार हुआ. वह सोशल मीडिया के जरिए सेना से जुड़ी गोपनीय जानकारियां लीक कर रहा था. वह महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में सैन्य अभ्यास और सेना के साजो-सामान की आवाजाही से जुड़ी संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान को पहुंचा रहा था. महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में सैन्य अभ्यास और सेना के साजो-सामान की आवाजाही होती है. इस तरह की सभी सूचनाएं भवानी सिंह लगातार पाकिस्तान को पहुंचा रहा था. जैसे ही इस बात की भनक सुरक्षा एजेंसियों को लगी. वे सक्रिय हो गईं.