राजस्थान : राहुल गांधी के इस्तीफे को अस्वीकार करने के लिए सिंगल लाइन का प्रस्ताव पारित

प्रदेश कांग्रेस कमिटी में सीएम अशोक गहलोत, डिप्टी सीएम सचिन पायलट रहे मौजूद, राहुल गांधी अध्यक्ष पद पर बने रहें

प्रदेश कांग्रेस कमिटी में सीएम अशोक गहलोत, डिप्टी सीएम सचिन पायलट रहे मौजूद, राहुल गांधी अध्यक्ष पद पर बने रहें

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
राजस्थान : राहुल गांधी के इस्तीफे को अस्वीकार करने के लिए सिंगल लाइन का प्रस्ताव पारित

अशोक गहलोत और सचिन पायलट (फाइल फोटो)

राहुल गांधी के इस्तीफे को अस्वीकार करने के लिए सिंगल लाइन का प्रस्ताव पारित किया गया. प्रदेश कांग्रेस कमिटी में यह प्रस्ताव पारित किया गया. लोकसभा चुनाव में मिली हार पर मंथन के दौरान यह फैसला लिया गया. बैठक के दौरान प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि हार की जिम्मेदारी प्रदेश कार्यकारिणी कीहै. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहें. साथ ही उन्हें संगठन में परिवर्तन करने का हक है. वे अपने हिसाब से संगठन में फेरबदल कर सकते हैं. प्रदेश कांग्रेस कमिटी में सीएम अशोक गहलोत, डिप्टी सीएम सचिन पायलट मौजूद रहे . मीटिंग में अविनाश पांडेय ने प्रस्ताव रखा. सीएम गहलोत, डिप्टी सीएम पायलट ने पास किया.

हार को लेकर होगी समीक्षा बैठक 

Advertisment

बैठक में लोकसभा चुनाव में हार को लेकर भी चर्चा हुई. उन्होंने बताया कि जिलेवार हार को लेकर समीक्षा बैठक होगी. राजस्थान के सभी जिलों में हार पर मंथन होगा. प्रदेश में कांग्रेस की करारी हार के कारणों का पता लगाने के लिए समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी. प्रदेश भर की समीक्षा के बाद रिपोर्ट तैयार होगी. उसके बाद सत्ता और संगठन में कड़े फैसले लिए जाएंगे.

HIGHLIGHTS

  • राजस्थान कांग्रेस कमिटी में सिंगल लाइन प्रस्ताव पास
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट रहे मौजूद
  • राहुल गांधी अध्यक्ष पद पर बने रहें

Source : Lal Singh Fauzdar

single line offer pass rahul gandhi congress Congress President pradesh congress committee Ashok gahlot sachin-pilot rajasthan
Advertisment