राजस्थान में कोरोना वायरस से एक व्यक्ति की मौत, संक्रमितों की संख्या 1395 हुई

जस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ साथ 60 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है.

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
corona virus

कोरोना वायरस( Photo Credit : फाइल फोटो)

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गयी है, वहीं रविवार को 44 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या 1395 हो गयी है. राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया,‘जयपुर के राजापार्क निवासी 62 वर्षीय एक व्यक्ति की शनिवार को सी के बिरला अस्पताल में मौत हो गई. व्यक्ति को बुखार और सांस लेने में तकलीफ के कारण 16 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, शनिवार को उसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या रविवार को 22 हो गयी.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Corona Virus: मुंबई के जसलोक अस्पताल में 31 डॉक्टर और 31 नर्स पाई गईं कोरोना संक्रमित

उन्होंने बताया कि रविवार सुबह संक्रमण के 44 नये मामले सामने आये हैं। इसमें दो झालावाड में, 27 जोधपुर में, एक जैसलमेर में, 2 जयपुर में, 1 हनुमानगढ में, 2 कोटा में, एक नागौर में और 8 भरतपुर में है. अब राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1395 पर पहुंच गई है। सिंह ने बताया कि इस बीच 97 संक्रमितों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है जबकि इलाज से 205 लोग ठीक हो गए हैं.

यह भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस खुफिया तंत्र पड़ा कमजोर, मजबूत करने वास्ते एक और एडिश्नल कमिश्नर!

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ साथ 60 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है. राज्यभर में 22 मार्च से लॉकडाउन है और अनेक थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है.

covid-19 corona-virus Rajastan corona
      
Advertisment