Pulwama Attack : भीख मांग कर जमा किए 6 लाख से ज्यादा रुपए महिला ने किया शहीदों के नाम

आज वहीं हुआ जिन लोगों की नियत और नियति साफ थी उन लोगों ने इस पैसे को सीआरपीएफ के ऊपर किए गए पुलवामा में आतंकवादी हमलों में शहीद लोगों के नाम 661600 रुपे का चेक जिला कलेक्टर को सौंपा.

आज वहीं हुआ जिन लोगों की नियत और नियति साफ थी उन लोगों ने इस पैसे को सीआरपीएफ के ऊपर किए गए पुलवामा में आतंकवादी हमलों में शहीद लोगों के नाम 661600 रुपे का चेक जिला कलेक्टर को सौंपा.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
Pulwama Attack : भीख मांग कर जमा किए 6 लाख से ज्यादा रुपए महिला ने किया शहीदों के नाम

देवकी शर्मा ने शहीदों के नाम किए 6 लाख से ज्यादा रुपये (फोटो-न्यूजस्टेट)

कहते है किसी की मदद करने के लिए पैसे से ज्यादा जज्बा की जरूरत होती है. जिसका सटीक उदाहारण राजस्थान में देखने को मिला है. यहां एक भीख मांगने वाली बुजुर्ग महिला (देवकी शर्मा) ने अपने पूरे जीवन की जमापूंजी को शहीदों के नाम कर दिया है. ये महिला माता के मंदिर के बाहर बैठकर वहां आने वाले श्रद्धालु से पैसा मांगा करती थी. जिसके बाद उसने अपने पैसे मंदिर के ट्रस्टी को देती गई और धीरे-धीरे एक दिन वह 6,61,600 ( छह लाख इकसठ हजार छह सौ रुपये) रुपये हो गए. जिसे महिला ने आज शहीदों के नाम कर दिया.

Advertisment

देवकी शर्मा भीख मांग कर अपना जीवनयापन करती थी. लेकिन उन्होंने कहा कि वो चाहती थी कि उनके पैसै किसी अच्छे कार्यों में लगे और देश से अच्छा कोई दूसरा बढ़िया काम हो सकता है क्या. वो चाहती थी कि पैसा जमा होने के बाद या मेरे मरने के बाद इन जमा हुए पैसों का सही काम के उपयोग में लाना था. कहने का मतलब राष्ट्रीय कार्य में लगाना था.

आज वहीं हुआ जिन लोगों की नियत और नियति साफ थी उन लोगों ने इस पैसे को सीआरपीएफ के ऊपर किए गए पुलवामा में आतंकवादी हमलों में शहीद लोगों के नाम 661600 रुपे का चेक जिला कलेक्टर को सौंपा.

अजमेर के सभी गणमान्य व्यक्तियों ने इस कार्य की सराहना की और देवकी देवी की प्रशंसा की समाज के प्रबुद्ध नागरिकों ने कहा हमें ऐसी प्रेरणा लेकर राष्ट्र हित में जब भी विपदा आपदाएं आए हम सब को जाति, धर्म और राजनीतिक चीजें भूल कर राष्ट्र के नाम करना चाहिए.

Source : News Nation Bureau

Ajmer rajasthan Pulwama Pulwama Attack pulwama terror attack Woman
Advertisment