/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/29/silver-39.jpg)
प्रतिकात्मक तस्वीर
एक फिल्म में एक गाने के बोल थे कि मेरा तोहफा तू कर ले ककबूल, माफ करना हुई मुझसे भूल, क्योंकि सोने पर छाई महंगाई मैं चांदी ले आई.' जनाब! अगर चांदी के कीमतों मे भी आग लगी हुई हो तो तोहफा तो कूबूल होने से रहा. सोने की रिकॉर्ड महंगाई के बाद जयपुर सर्राफा बाजार में चांदी एक ही दिन में 1250 बढ़कर ₹48000 प्रति किलो हो गई है. सोने के रेट में तेजी के काऱण सराफा मार्केट संकट से गुजर रहा है वहीं अब चांदी भी महंगी हो गई है. सोने की कीमतों में गुरुवार को फिर से उछाल देखने को मिला और ये 40,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार चली गईं. उधर चांदी के भाव में गुरुवार को 200 रुपये की तेजी आई, जिससे इसका भाव 49,050 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया.
यह भी पढ़ेंः अब इस राजघराने ने किया श्रीराम के वंशज होने का दावा, कहा- हमारे पास 100 वंशजों की सूची
जयपुर में 3 साल बाद चांदी इस स्तर पर पहुंची है 3 अगस्त 2016 को चांदी के भाव 48000 दर्ज हुए थे वहीं सोना भी ₹380 बढ़कर 39880 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बना हुआ है . जेवराती सोना भी ₹100 से महंगा होकर ₹37400 हो गया है. सोना-चांदी में तेजी के पीछे अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सुरक्षित निवेश के लिए उनकी मांग बढ़ना बताया जा रहा है. बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक अमेरिका व चीन के बीच जारी परिवार के साथ और जन आंदोलन की वजह से ग्लोबल मार्केट में सुरक्षित निवेश के लिए सोना चांदी की मांग बनी हुई है.
यह भी पढ़ेंः Asteroid Alert ! क्या क्षुद्रग्रह मिटा देंगे धरती का नामो-निशान, सितंबर पड़ेगा भारी
अगर अंतरराष्ट्रीय हालात ऐसे ही बनी रहे तो सराफा मार्केट का संकट और बढ़ने वाला है आने वाले समय में शादियों का सीजन आएगा लिहाजा इसका इंतजार करता है, मगर अगर यही महंगाई रही तो लोग सोना चांदी खरीदने से कतराने लगे हैं.
29 अगस्त का रेट
ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, गुरुवार को सोने में 250 रुपये का उछाल दर्ज हुआ, जिससे इसकी कीमत सर्वकालिक उच्चतम स्तर 40,220 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई है. बुधवार को सोने में 300 रुपये का इजाफा हुआ था, जिससे इसकी कीमत 39,970 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई थी. चांदी में गुरुवार को 200 रुपये की तेजी आई, जिससे इसकी कीमत 49,050 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है.
Source : लाल सिंह फौजदार