PM Modi In Rajasthan : प्रधानमंत्री मोदी बोले- राजस्थान में कुर्सी लूटने और कुर्सी बचाने का चल रहा खेल

PM Modi In Rajasthan : पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को राजस्थान के दौरे पर हैं. उन्होंने आबू रोड में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं राजस्थान की धरा और संस्कारी भाई-बहनों को शीश झुकाकर प्रणाम करता हूं.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
pm modi

PM Modi In Rajasthan( Photo Credit : Twitter)

PM Modi In Rajasthan : पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को राजस्थान के दौरे पर हैं. उन्होंने आबू रोड में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं राजस्थान की धरा और संस्कारी भाई-बहनों को शीश झुकाकर प्रणाम करता हूं. 10 मई यानी आज के दिन ही 1857 में स्वतंत्रता संग्राम की चिंगारी उठी थी, जिसने अंग्रेज की सत्ता को झकझोर कर रख दिया था. विदेशी आक्रांताओं के खिलाफ सैकड़ों वर्षों से चले आ रहे संघर्ष को आज के दिन ही एक नई दिशा मिली थी, इसलिए मेरे लिए आज के दिन वीरभूमि राजस्थान आना सौभाग्य की बात है. 

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुछ हफ्ते पहले सूडान में चल रही लड़ाई में हक्की-पिक्की समुदाय के सैकड़ों साथी फंस गए थे. हमारी सरकार ने इन भाइयों-बहनों को सूडान से निकालने का प्रयास किया, लेकिन इसे लेकर कांग्रेस ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया. दूसरा महाद्वीप, दूसरे देश में लड़ाई का माहौल, हर तरफ लड़ाके एवं कांग्रेस ने इन आदिवासी लोगों की जान खतरे में डाल दी थी, जानते हैं क्यों? क्योंकि कांग्रेस चाहती थी कि हमारे आदिवासी भाई-बहनों संग सूडान में कोई अनहोनी हो और यहां पर ये लोग मोदी का गिरेबान पकड़ लें.

पीएम मोदी ने आगे कहा कि देश में जब कोरोना वायरस की महामारी आई थी, 100 वर्ष का सबसे बड़ा संकट आया, तब भी कांग्रेस ने अफवाह फैलाने का प्रयास किया था... लोगों को कोरोना वैक्सीन पर भड़काया. कांग्रेस चाहती थी कि अधिक से अधिक से लोगों की मृत्यु हो और वो मोदी की गर्दन पकड़ सकें. उन्होंने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस शासन में आज कानून व्यवस्थआ पूरी तरह से तबाह हो चुकी है. जिस राजस्थान में पहले गंभीर अपराध कम होते थे, वहां अपराधी आज बेखौफ होकर टहल रहे हैं और वोट बैंक की गुलामी कर रही कांग्रेस कार्रवाई नहीं कर रही है. 

उन्होंने आगे कहा कि ये कैसी सरकार है, जहां के सीएम को अपने ही विधायकों पर विश्वास नहीं है? ये कैसी सरकार है जहां विधायकों को अपने मुख्यमंत्री पर विश्वास नहीं है? सरकार के अंदर सब एक-दूसरे को अपमानित करने की होड़ में हैं. जब पूरे 5 साल कुर्सी संकट में ही पड़ी रही हो तो ऐसे में राजस्थान के विकास की किसे परवाह होगी? राजस्थान की माताओं-बहनों-बेटियों को कांग्रेस सरकार के इस रवैये की सबसे बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है. राजस्थान में महिलाओं से जुड़े अपराध चरम पर हैं. उन्हें यहां तक तीज-त्योहार भी शंका-आशंका के बीच मनाने पड़ते हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि राजस्थान में बीते पांच सालों में राजनीतिक लड़ाई देख रहे हैं. यहां लोगों के हित के बजाये कुर्सी लूटने और कुर्सी बचाने का ही खेल चल रहा है. दशकों तक कांग्रेस ने जिस प्रकार की राजनीति की है, उसमें दलित, पिछड़े और आदिवासी समाज का सबसे ज्यादा अहित हुआ है. उन्होंने आगे कहा कि आदिवासी समाज ने सालों तक कांग्रेस पर विश्वास किया, लेकिन बदले में क्या मिला? सिर्फ अभाव, असुविधा और अवसरहीनता.

उन्होंने आगे कहा कि सिरोही, जैसलमेर, करौली, बिराह… यहां कांग्रेस के कुशासन की वजह से विकास नहीं हुआ. जिलों को पिछड़ा घोषित कर कांग्रेस ने पल्ला झाड़ लिया था. जनता ने बीजेपी को मौका दिया तो इन जिलों में हमने विकास की आकांक्षा जगाई. इन्हें आकांक्षी जनपद घोषित किया. नाथद्वारा में आज 5,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया है, इसका भी सबसे ज्यादा लाभ आकांक्षी जनपदों को होगा. 

यह भी पढ़ें : Pakistan: इमरान खान को तगड़ा झटका, तोशखामा मामले में दोषी करार

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि आजाद भारत के इतिहास में 50 साल पहले सबसे बड़ा घोटाला, सबसे बड़ा फ्रॉड, एक जबरदस्त धोखा जनता की भावनाओं पर हुआ था. ये फ्रॉड था, कांग्रेस द्वारा देश में 50 साल पहले गरीबी हटाओ की गारंटी दी थी. कांग्रेस की हर गारंटी कांग्रेस के नेता और अमीर हो जाते हैं और देश के लोग और गरीब हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले 9 सालों में गरीब कल्याण के जो काम किए हैं वो देश में अब तक जितनी भी कांग्रेस सरकारें बनी हैं वह उनके काम से ज्यादा हैं. भाजपा सरकार में आज का नया भारत, नए हौसले के साथ आगे बढ़ रहा है. हम भारतीयों ने आजादी के इस अमृतकाल में 'विकसित भारत' बनाने का संकल्प लिया है.

pm modi nathdwara Pm Modi Rajasthan abu road pm modi PM modi In Abu Road PM modi PM Modi In Rajasthan
      
Advertisment