राजस्थान में कोरोना का होगा 'नाश', सोमवार से गंभीर रोगियों का ऐसे होगा इलाज

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को कहा कि राज्य में सोमवार से कोरोना के गंभीर रोगियों का प्लाज्मा थेरेपी तथा गैर कोविड रोगियों का टेलीमेडीसीन के माध्यम से उपचार प्रारंभ हो जाएगा.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
corona virus

कोरोना वायरस का इलाज प्लाज्मा थेरेपी से होगा( Photo Credit : प्र)

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने रविवार को कहा कि राज्य में सोमवार से कोरोना के गंभीर रोगियों का प्लाज्मा थेरेपी तथा गैर कोविड रोगियों का टेलीमेडीसीन के माध्यम से उपचार प्रारंभ हो जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना को चुनौती के रूप में स्वीकार करते हुए राजस्थान अपने स्वास्थ्य क्षेत्र के बुनियादी ढांचे को इस तरह मजबूत बना रहा है कि भविष्य में किसी भी संकट का सफलतापूर्वक सामना किया जा सके.

Advertisment

गहलोत ने रविवार को वीडियो काॅन्फ्रेंस के जरिये संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने एसएमएस अस्पताल को प्लाज्मा थेरेपी से उपचार के लिए इजाजत दे दी है. उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण किसी भी गैर कोविड मरीज को उपचार के लिए परेशानी का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए सोमवार से चरणबद्ध रूप से एक वेब पोर्टल के जरिए टेलीकन्सल्टेन्सी सेवा की शुरूआत होगी.

इसे भी पढ़ें:लॉकडाउन में किसे बस-ट्रेन से यात्रा की मिलेगी मंजूरी?, MHA ने जारी की ये गाइडलाइन

कोरोना रोगियों के लिए 428 ओपीडी वैन चलाई थी

उन्होंने बताया कि पहले चरण में 30 चिकित्सकों के माध्यम से रोगियों को परामर्श दिया जाएगा और इसके लिए एक मोबाइल ऐप भी तैयार की जा रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि गैर कोरोना रोगियों के लिए हमने 428 मोबाइल ओपीडी वैन चलाई थी, जिनमें अब तक करीब 1 लाख 60 हजार रोगियों ने सेवाएं ली हैं.

प्रदेश में ही 10 हजार प्रतिदिन जांच हो रही है

उन्होंने कहा कि पहले राज्य में कोरोना रोगियों के लिए जांच सुविधा नहीं थी. हमें सैम्पल बाहर भेजने पड़ते थे, लेकिन अब प्रदेश में 10 हजार जांच प्रतिदिन हो रही हैं और हमारा लक्ष्य इसे 25 हजार प्रतिदिन करना है. उन्होंने कहा कि हमने अमेरिका से कोबास कम्पनी की दो मशीनें मंगवाई हैं, जो एक साथ चार हजार टेस्ट कर सकती हैं.

राजस्व में करीब 10 हजार करोड़ रुपए की कमी आई है

मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते करीब 2 माह में राज्य सरकार के राजस्व में करीब 10 हजार करोड़ रूपए की कमी आई है. बेहतर वित्तीय प्रबंधन के लिए हमने एक अध्ययन करवाया था, जिसकी रिपोर्ट आ गई है और उसके आधार पर आगे निर्णय लेेंगे. उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण लंबे समय तक आर्थिक गतिविधियों के बंद रहने से राज्यों की आर्थिक स्थिति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है और ऐसे में केन्द्र को बड़ा आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज देना चाहिए.

और पढ़ें:लॉकडाउन के दौरान मध्यप्रदेश में शराब की जगह सेनेटाइजर पी रहे नशेड़ी, जानें क्यों कर रहे हैं जानलेवा काम

राजस्थान ने कोरोना के जंग में बेहतरीन प्रदर्शन किया

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कोरोना की जंग को लेकर जो प्रयास किए हैं, उनकी सराहना पूरे देश में हो रही है . मैंने कभी भी इसका श्रेय लेने का प्रयास नहीं किया बल्कि सभी प्रदेशवासियों को इसका श्रेय दे रहे हैं. गहलोत ने कहा कि अब तक करीब 15 लाख श्रमिकों एवं प्रवासियों ने आवागमन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है.

60 हजार श्रमिक अपने घर लौट चुके हैं

राज्य सरकार लगातार प्रवासियों एवं श्रमिकों के सकुशल आवागमन के लिए प्रयासरत है और अब तक करीब एक लाख प्रवासी राजस्थान आ चुके हैं और करीब 60 हजार श्रमिक अन्य राज्यों में जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, बिहार, तेलंगाना, महाराष्ट्र और उत्तरप्रदेश की राज्य सरकारें श्रमिकों एवं प्रवासियों के अंतर्राज्यीय आवागमन के लिए फिलहाल तैयार नहीं हैं. हम उनसे लगातार सम्पर्क कर अनुमति के लिए प्रयासरत हैं.

Plasma therapy Ashok Gehlot coronavirus rajasthan
      
Advertisment