फोन टैपिंग मामला: गृह विभाग ने भेजी गृह मंत्रालय को रिपोर्ट, हुए कई अहम खुलासे

राजस्थान में जारी उठापटक के बीच दलाल संजय जैन के फोन टैपिंग मामले पर गृह विभाग ने गृह मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट भेजी है

राजस्थान में जारी उठापटक के बीच दलाल संजय जैन के फोन टैपिंग मामले पर गृह विभाग ने गृह मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट भेजी है

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
Home Ministry

गृह विभाग ने भेजी गृह मंत्रालय को रिपोर्ट, हुए कई अहम खुलासे( Photo Credit : फाइल फोटो)

राजस्थान में जारी उठापटक के बीच दलाल संजय जैन के फोन टैपिंग मामले पर गृह विभाग ने गृह मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट भेजी है. सूत्रों के अनुसार रिपोर्ट में कहा गया है कि संजय जैन की फोन टैपिंग हुई थी. जैन की जिस-जिस व्यक्ति से बात हुई, वह टेपिंग में है. उसके अलावा अलग से किसी राजनीतिक व्यक्ति की फोन टेपिंग नहीं हुई.

Advertisment

जानकारी के मुताबिक गृह विभाग ने मंगलवार देर रात को मंत्रालय को रिपोर्ट भेजी. सूत्रों के मुताबिक रिपोर्ट में "संजय जैन के फोन टेपिंग करने का क्या आधार रहा, किस तरह की बातचीत का इनपुट जांच एजेंसियों को मिला,फोन टेपिंग के लिए मंत्रालय से अनुमति ली गई थी या नहीं, इस बारे में एक विस्तृत रिपोर्ट बना कर भेज दी गई है.

बता दें, केंद्र को प्रदेश में संजय जैन के फोन टेप की शिकायत मिली थी. MHAने मुख्य सचिव से टेपिंग मामले में विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी

Source : News Nation Bureau

Phone home ministry phone taping case
Advertisment