logo-image

फोन टैपिंग मामला: गृह विभाग ने भेजी गृह मंत्रालय को रिपोर्ट, हुए कई अहम खुलासे

राजस्थान में जारी उठापटक के बीच दलाल संजय जैन के फोन टैपिंग मामले पर गृह विभाग ने गृह मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट भेजी है

Updated on: 22 Jul 2020, 11:12 AM

नई दिल्ली:

राजस्थान में जारी उठापटक के बीच दलाल संजय जैन के फोन टैपिंग मामले पर गृह विभाग ने गृह मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट भेजी है. सूत्रों के अनुसार रिपोर्ट में कहा गया है कि संजय जैन की फोन टैपिंग हुई थी. जैन की जिस-जिस व्यक्ति से बात हुई, वह टेपिंग में है. उसके अलावा अलग से किसी राजनीतिक व्यक्ति की फोन टेपिंग नहीं हुई.

जानकारी के मुताबिक गृह विभाग ने मंगलवार देर रात को मंत्रालय को रिपोर्ट भेजी. सूत्रों के मुताबिक रिपोर्ट में "संजय जैन के फोन टेपिंग करने का क्या आधार रहा, किस तरह की बातचीत का इनपुट जांच एजेंसियों को मिला,फोन टेपिंग के लिए मंत्रालय से अनुमति ली गई थी या नहीं, इस बारे में एक विस्तृत रिपोर्ट बना कर भेज दी गई है.

बता दें, केंद्र को प्रदेश में संजय जैन के फोन टेप की शिकायत मिली थी. MHAने मुख्य सचिव से टेपिंग मामले में विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी