/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/19/jalore-viral-video-32.jpg)
बाइक के लिए सैलाब से मुकाबला( Photo Credit : News Nation)
Jalore Viral Video: राजस्थान के जालौर शहर से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें पांच लोग बाइक के लिए अपनी जान को दांव पर लगा देते हैं. वो खतरनाक सैलाब से मुकाबला करते हुए दिखते हैं. इस दौरान लहरें इतनी तेजीं से बहते हुए दिखीं कि जरा सी चूक और फिर ये लोग काल के मुंह में समा सकते थे. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि इन लोगों ने बाइक के लिए कैसे जान की बाजी लगा दी. वीडियो को देख आप बिल्कुल भी ऐसा करने की कोशिश न करें.
सामने आए वीडियो में दिखता है कि सैलाब के बीच बह रही बाइक को बचाने के लिए ये लोग कैसे उसके साथ दो-दो हाथ करने लगते हैं. बाइक के लिए इन युवकों ने न जान की परवाह की और न ही कुछ और की. इन लोगों को सिर्फ एक ही घुन सवार थी कि किसी तरह से बाइक को बाहर निकालना है. इस तरह का वीडियो आपने कभी नहीं देखा होगा. एक मिनट से अधिक का ये वीडियो बहुत ही हैरान कर देने वाला है. वीडियो में दिखता है कि लोग बाइक को आखिर में ट्रैक्टर से बांधने और उसे सैलाब से निकालने में कामयाब हो जाते हैं.
लोगों ने सैलाब से कैसे निकाली बाइक
वीडियो में दिखता है, दो युवक नदी की धारा के निचले हिस्से में और दो युवक नदी के किनारे से खींचने में जुटे हुए और एक शख्स ट्रैक्टर के सहारे हाथ बंटाता दिख रहा है. उफनते सैलाब के बीच बाइक को निकालने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो राजस्थान के जालोर जिले की है. यहां के सियाणा कावनी माता नाले में एक बाइक बह रही थी. इसके बाद कुछ ग्रामीणों ने एक ट्रैक्टर की मदद से बीच धारा में पहुंचे और बाइक को बाहर निकाल लिया.
यहां देखें- वीडियो
— Ajay bhartia (@BhartiaAjay) July 19, 2024
वीडियो में जिस तरह से अपनी जान को खतरे में डालकर बाइक को निकालने की कोशिश की, वैसा आप भूलकर कभी न करें. इस मामले में तो गनीमत रही कि इतने तेज बहाव के बाद इन लोगों की जान बच गई. हालांकि इसमें बहुत अधिक जोखिम था.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर, News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें. https://whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
Source : News Nation Bureau