छत्तीसगढ़ के अस्पताल में भर्ती एक मरीज ने टॉयलेट में फांसी के फंदे पर झूला, मौके पर मौत

पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, मरीज सिफलिस नामक बीमारी से पीड़ित था

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ के अस्पताल में भर्ती एक मरीज ने टॉयलेट में फांसी के फंदे पर झूला, मौके पर मौत

प्रतीकात्मक फोटो

छत्तीसगढ़ (सरगुजा) के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर भर्ती एक मरीज ने टॉयलेट में जाकर फांसी के फंदे पर झूल गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मरीज दीपक 26 फरवरी से अस्पताल में एडमिट था. वार्ड में भर्ती अन्य मरीजों के परिजनों ने जब सुबह टॉयलेट करने के लिए गए तो भयावह दृश्य देख कर सहम गए. दीपक की मौत की खबर तुरंत ही पूरे अस्पताल में फैल गई. अस्पताल में भर्ती मरीज के परिजनों ने इसकी सूचना नर्स को दी. नर्स ने फिर डॉक्टर को बताया. डॉक्टर ने इसकी सूचना तुरंत उदयपुर पुलिस को दी. पुलिस ने मौके वारदात पर पहुंचकर मआयना किया. मृतक के परिजनों का पता लगाकर खबर करने की कोशिश की जा रही है.

Advertisment

ये भी पढ़ें - Twins Murder Case Satna: थाना प्रभारी समेत 4 सस्‍पेंड, स्पेशल जांच टीम का गठन

अस्पताल के डॉ. योगेंद्र पैकरा ने बताया कि भर्ती मरीज दीपक पिता अमर दास ग्राम अनंतपुर का निवासी है. उसे सिफलिस की बीमारी थी. जिस के इलाज के लिए वह आया हुआ था और 2 दिनों से लगातार उसका इलाज चल रहा था. उदयपुर पुलिस ने बताया कि किन कारणों से उसने आत्महत्या की है अभी ज्ञात नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Source : News Nation Bureau

chhattisgarh raipur toilet suicide case HOSPITAL udaipur crime news chhattisgarh
      
Advertisment