Rajasthan Government: राजस्थान की भजनलाल सरकार का एक साल पूरा होने को है. आज ही के दिन यानी 12 दिसंबर 2023 को उन्हें विधायक दल के नेता चुना गया था. उसके बाद 15 दिसंबर 2023 को उन्होंने राजस्थान के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. अपनी सरकार के एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में बीजेपी सरकार पूरे राज्य में 12 से 15 दिसंबर और 17 दिसंबर को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करने जा रही है. जिसमें युवा, महिला, किसान, मजदूर सहित विभिन्न वर्गों को विकास कार्यों के लोकार्पण, शिलान्यास और शुभारंभ कर योजनाओं की सौगात देगी.
पूरे राज्य में 'रन फॉर विकसित राजस्थान' का आयोजन
इस मौके पर पूरे प्रदेश में सरकार 'रन फॉर विकसित राजस्थान' का आयोजन कर रही है. बुधवार को सीएम भजनलाल शर्मा ने सीएम आवास पर हुई एक समीक्षा बैठक में कहा कि, 12 दिसंबर को प्रदेश के सभी जिलों में 'रन फॉर विकसित राजस्थान' का आयोजन किया जाएगा. जिसमें उन्होंने युवाओं की बड़ी संख्या में शामिल होने का निर्देश दिया. इस दौरान सीएम ने कहा कि गुरुवार को जोधपुर में राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव एवं युवा सम्मेलन का आयोजन होगा. जिसमें एक लाख युवाओंको नियुक्तियां एवं भर्ती की सौगात दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: EPFO : अब इन करोड़ों कर्मचारियों को मिला न्यू ईयर गिफ्ट! बेसिक सैलरी 21000 रुपए करेगी सरकार, फाइल हुई तैयार
एक लाख युवाओं को सरकारी भर्ती की सौगात
बता दें कि इस कार्यक्रम का आयोजन जोधपुर के मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में किया जाएगा. राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव एवं युवा सम्मेलन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रदेश के 15 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र बांटेंगे जबकि 85 हजार से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया की शुरूआत करेंगे.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में मंत्रालयों के बंटवारे की लिस्ट हो गई तय, इस पार्टी के खाते में जाएंगे इतने विभाग
इसी के साथ राज्य के युवाओं के रोजगार के सपने को पूरा करने में ये नियुक्तियां एवं विज्ञप्तियां प्रमुख भूमिका निभाएंगी. जो सरकार के 'सुराज संकल्प' की दिशा में अहम कदम होगा. इसके बाद सीएम शर्मा 4010 स्कूलों में 8020 स्मार्ट क्लास रूम, ई-पाठशाला एवं विद्या समीक्षा केन्द्र, लर्न, अर्न एण्ड प्रोग्रेस प्रोग्राम, राजस्थान टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना, स्पोर्टस लाइफ इंश्योरेंस स्कीम एवं बिजनेस इनोवेशन प्रोग्राम का भी शुभारंभ करेंगे.
ये भी पढ़ें: Aadhar Card बनवाने के लिए NRC के लिए आवेदन करना होगा जरूरी, इस राज्य की सरकार ने किया बड़ा एलान
जिससे इन विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों को आधुनिक शिक्षा से जुड़ने का अवसर मिलेगा. इस दौरान सीएम शर्मा 155 स्टार्टअप को फंडिंग, 1.25 लाख छात्राओं को साइकिल, 75,325 विद्यार्थियों को व्यवसायिक टूल किट, 23,100 विद्यार्थियों को टैबलेट और 21 हजार बालिकाओं को स्कूटी का वितरण करेंगे.