प्रतीकात्मक फोटो (Photo Credit: न्यूज स्टेट)
प्रतापगढ़:
फरवरी यानी प्रेम का महीना चल रहा है. अपना प्यार पाने के लिए प्रेमी और प्रेमिका क्या-क्या नहीं करते हैं. इसके लिए 7 फरवरी से ही वेलेंटाइन की प्रक्रिया शुरू हो जाती है. प्रेमी अपने प्रेमिका को खुश करने के लिए बहुत कुछ करते हैं. रोज डे से लेकर वेलेंटाइन डे तक मनाया जाता है. तब जाकर प्रेमियों को सच्चा प्यार मिलता है. लेकिन इस प्रेम की महीना में राजस्थान से बहुत ही दर्दनाक खबर आ रही है.
यह भी पढ़ें- पत्रकार बनकर गोरखनाथ मंदिर पर आतंकी कर सकते हैं हमला, पुलिस ने उठाया ये कदम
राजस्थान के प्रतापगढ़ में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर दी. आरोपी प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी प्रेमी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसकी प्रेमिका का दूसरे युवक के साथ भी अवैध संबंध था. इसलिए उसने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी. आरोपी ने प्रेमिका को घर से बाहर बुलकार गले दबाकर हत्या कर दी. जिस प्यार को पाने के लिए लोग पूरी जिंदगी लगा देते हैं. ताउम्र प्रेम की अग्नि जलते रहते हैं. लेकिन इस तरह के प्रेमी के वारदात से लोगों को प्यार से भरोसा उठ गया है.प्रेम लोगों को साथ रहना सिखाता है. प्रेम लोगों को जिंदगी देता है, लेकिन प्यार कभी लोगों को हत्या करना नहीं सिखाता है.