/newsnation/media/media_files/2025/08/25/chiken-shop-1-2025-08-25-19-39-22.jpg)
दो दिन बंद रहेंगी दुकानों Photograph: (Freepik)
राजस्थान सरकार ने मांसाहारी दुकानों को लेकर बड़ा निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर प्रदेश में 28 अगस्त और 6 सितंबर को सभी नॉनवेज की दुकानें बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. यह फैसला पर्युषण पर्व और अनंत चतुर्दशी को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. सरकार के इस आदेश के बाद अब पूरे राज्य में दो दिनों तक मीट, मछली, चिकन के साथ-साथ अंडे की बिक्री पर भी पूर्ण प्रतिबंध रहेगा.
अंडे बेचने पर भी होगी कार्रवाई
इससे पहले तक सिर्फ बूचड़खाने और कच्चा मांस बेचने वाली दुकानों को बंद रखने का प्रावधान था, लेकिन पहली बार अंडों की बिक्री को भी प्रतिबंधित किया गया है. राजधानी जयपुर में ही एक हजार से अधिक अंडे की दुकानें और ठेले चलते हैं, जो इस आदेश से प्रभावित होंगे. सरकार के इस निर्णय ने मांसाहार से जुड़े कारोबारियों और ग्राहकों दोनों को चौंका दिया है, क्योंकि अब तक अंडे को इस तरह के प्रतिबंध से बाहर रखा जाता था.
आदेश को उल्लघंन करने पर एक्शन
आदेश के मुताबिक, प्रदेश के किसी भी जिले में तय तारीखों पर मीट, मछली, चिकन और अंडे बेचने वाली कोई भी दुकान या ठेला खुला नहीं मिलेगा. नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी और स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ नगर निगम की टीमें निगरानी करेंगी. सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि धार्मिक आस्था और परंपराओं का सम्मान सर्वोपरि है, इसलिए उल्लंघन करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.
लोगों ने किया स्वागत
हालांकि, इस फैसले को लेकर धार्मिक संगठनों ने सरकार के कदम का स्वागत किया है और इसे सामाजिक सौहार्द बढ़ाने वाला निर्णय बताया है. फिलहाल, राज्य सरकार का यह आदेश पूरे प्रदेश में लागू होगा और 28 अगस्त व 6 सितंबर को राजस्थान में नॉनवेज और अंडे से जुड़ी हर दुकान बंद रहेगी.
ये भी पढ़ें- School Closed: भारी बारिश और कांवड के कारण यूपी, महाराष्ट्र सहित इन जगहों के स्कूल बंद