बदमाशों में पुलिस का खौफ नहीं, Facebook Live कर की ताबड़तोड़ फायरिंग, मनाया दोस्त का जन्मदिन

लूट के आरोपी मनोज यादव के फेसबुक अकाउंट पर रात करीब 11 बजे लाइव चल रहा था

author-image
Sushil Kumar
New Update
बदमाशों में पुलिस का खौफ नहीं, Facebook Live कर की ताबड़तोड़ फायरिंग, मनाया दोस्त का जन्मदिन

जन्मदिन पार्टी में हथियार लहराते बदमाश( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

राजस्थान के अजमेर में बदमाशों में पुलिस का खौफ नहीं है. बदमाश बैखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. इसका सटीक उदाहरण रात को फेसबुक पर देखने को मिला. बदमाश अपने दोस्त की जन्मदिन पार्टी में हथियारों से हवाई फायर करते हुए नजर आ रहे थे. फेसबुक लाइव कर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. कुछ देर तक चले फेसबुक लाइव के बाद बदमाशों ने वीडियो को डिलीट कर दिया. लूट के आरोपी मनोज यादव के फेसबुक अकाउंट पर रात करीब 11 बजे लाइव चल रहा था, जिसमें बदमाश अपने दोस्तों की जन्मदिन पार्टी का जश्न अवैध हथियारों से हवाई फायर करके मना रहे थे.

Advertisment

यह भी पढ़ें- दिल्ली के अजमेरी गेट रेलवे स्टेशन पर एक अज्ञात शख्स ने महिला पर केमिकल से किया हमला

वहीं इस पूरे मामले से अजमेर पुलिस अनजान थी. जिस व्यक्ति के फेसबुक अकाउंट पर यह लाइव चल रहा था वह लूट की वारदात का आरोपी है. साथ ही जो बदमाश आपको तस्वीरों में हथियारों के साथ दिख रहा है. वह भी हत्या, लूट सहित अन्य वारदातों में लिप्त है. अब देखना यह होगा कि सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ अपनी दबंगई दिखाकर पुलिस को चुनौती देने वाले इन बदमाशों पर कोई कार्रवाई होगी या फिर यह बदमाश आम जनता में यूं ही अपना खौफ फैलाते रहेंगे. 

Source : अजय कुमार शर्मा

facebook live rajasthan Rajasthan Police Ajmer police Criminal
      
Advertisment