/newsnation/media/media_files/2025/08/18/crime-scene-2025-08-18-22-12-22.jpg)
crime scene (social media)
हनुमानगढ़ टाऊन की बिहारी बस्ती निवासी 9 वर्षीय बच्ची जन्माष्टमी वाले दिन शाम को टाऊन से लापता हो गई थी. बच्ची का शव रिश्ते में लगते उसके मामा छोटू दास के घर संदूक में पाया गया. दो दिनों में आरोपी छोटू दास बच्ची को ढूंढने का नाटक करते हुए परिजनों और पुलिस के साथ घूमता रहा. शाम से बदबू आने के बाद पुलिस ने शव को संदूक से बरामद किया. पुलिस के अनुसार, मामा छोटू दास ने बच्ची की हत्या कर शव को बोरे में बंद किया. शव संदूक में छिपा दिया. इस घटना से हनुमानगढ़ के नागरिकों में आक्रोश है. नागरिकों की मांग कि दोषी को फांसी की सजा मिले.
9 वर्षीय मासूम बच्ची की जघन्य हत्या से जहां नागरिकों में आक्रोश है. वहीं परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों का कहना है कि आरोपी छोटूदास ने ना केवल जघन्य अपराध किया है, इसके साथ रिश्तों का भी कत्ल किया है. आरोपी रिश्ते में बच्ची का मामा लगाता है. परिजनों ने भी आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की है.
आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी
इस मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपी मामा छोटू दास को हिरासत में लिया गया. इस घटना में कोई अन्य शख्स तो नहीं उसकी भी जांच हो रही है. पुलिस के अनुसार, बच्ची का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करावाया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही बच्ची के साथ बर्बर घटना का पूरा सच सामने आएगा. इसी आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई की जाएगी.
रिश्ते में मामा की ओर से मासूम बच्ची की बर्बर तरह से हत्या से जहां पर हनुमानगढ़ जिला स्तब्ध रह गए. वहीं इस घटना ने रिश्तों को तार—तार किया. घटना से नागरिकों में काफी आक्रोश है.