लश्कर-ए-तैयबा को टेरर फंडिंग करने वाले आरोपी हुसैन को जयपुर एयरपोर्ट से NIA ने किया गिरफ्तार

राजस्थान के नागौर जिले के कुचामन सिटी के रहने वाले मोहम्मद हुसैन को एनआईए की टीम ने गिरफ्तार किया है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
लश्कर-ए-तैयबा को टेरर फंडिंग करने वाले आरोपी हुसैन को जयपुर एयरपोर्ट से NIA ने किया गिरफ्तार

प्रतिकात्मक फोटो

राजस्थान के नागौर जिले के कुचामन सिटी के रहने वाले मोहम्मद हुसैन को एनआईए की टीम ने गिरफ्तार किया है. आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के लिए फंडिंग करने के आरोप में मोहम्मद हुसैन को पकड़ा गया है. एनआईए ने सोमवार सुबह जयपुर एयरपोर्ट से उसे अपने शिकंजे में लिया.

Advertisment

नागौर जिले के कुचामन के गुलजरपुरा के रहने वाले मोहम्मद हुसैन पर हाफिज सईद से जुड़े होने और उसके लिए फंडिंग करने आरोप है. काफी समय से इसके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया हुआ था. जिसके बाद एनआईए की टीम उसे पकड़ने की लगातार कोशिश कर रही थी. रविवार के दिन सूचना मिली की हुसैन दुबई से जयपुर पहुंचने वाला है. जिसके बाद एनआईए ने स्थानीय पुलिस की मदद से उसे आज (21 जनवरी) को जयपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया.

इसे भी पढ़ें: सवर्णों को आरक्षण अब संवैधानिक प्रावधान, बिहार में भी जल्‍द होगा लागूः नीतीश कुमार

बताया जा रहा है कि फंडिंग के अलावा मोहम्मद हुसैन देश में कट्टरता फैलाने का काम करता था. एनआईए की टीम उसे अपने साथ दिल्ली ले आई है. जहां उससे पूछताछ की जा रही है.माना जा रहा है पूछताछ के दौरान लश्कर-ए-तैयबा के देश में फैले नेटवर्क के बारे में और भी सूचनाएं मिल सकती हैं.

Source : News Nation Bureau

terror funding Accused NIA arrested Raid mohammed hussain jaipur airport
      
Advertisment