Advertisment

Rajasthan: नरेश मीणा गिरफ्तार, पूर्व CM अशोक गहलोत ने थप्पड़ कांड को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

थप्पड़ कांड के बाद खुद नरेश मीणा ने आत्मसमर्पण कर दिया है. पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर ले गई. वहीं, इस घटना पर अशोक गहलोत ने बीजेपी सरकार पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
naresh meena arrested

नरेश मीणा गिरफ्तार

Advertisment

Naresh Meena arrested: बीते दिन राजस्थान के दिवली उनियारा में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने SDM अमित चौधरी को थप्पड़ लगा दिया था. जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी कर ली गई थी. जब पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर ले जा रही थी, उसी समय नरेश मीणा के समर्थकों ने पुलिस की गाड़ी पर पत्थरबाजी शुरू कर दी और नरेश मीणा को वहां से भगाकर ले गए थे. 

नरेश मीणा गिरफ्तार

घटना के एक दिन बाद गुरुवार की सुबह नरेश मीणा खुद ही मीडिया के सामने आए और उन्होंने बताया कि आखिर क्यों यह घटना घटी. साथ ही नरेश मीणा ने कहा कि अब उन्हें किरोड़ीलाल मीणा से ही न्याय की उम्मीद है. किरोड़ीलाल ही उन्हें और गांव के लोगों को न्याय दिलाएंगे. वहीं, फरार नरेश मीणा ने आत्मसमर्पण कर दिया है. पुलिस ने उन्हें समरावत गांव से गिरफ्तार कर लिया है. 

पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

नरेश मीणा की गिरफ्तारी के बाद प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी की सरकार पर सवाल खड़े कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने चुनाव जीतने के लिए खड़ा किया या क्या किया. कल की घटना दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. कल की घटना के बाद सरकार का इकबाल बचा है क्या. कल जो घटना घटित हुई है, वह मामूली घटना नहीं है. एसडीओ पद के अधिकारी को कोई व्यक्ति थप्पड़ लगा रहा है. यह स्थिति बनी ही क्यों. हम बार-बार सरकार को कहते हैं, आप गुड गर्वनेस दो. 

यह घटना बीजेपी की नाकामी

प्रदेश की जनता का भलो हो. हम आलोचना करते हैं तो उसको सकारात्मक रूप में लेना चाहिए. हम अगर कुछ कहते हैं तो हमारी बातों में दम नहीं है तो उसका खंडन करो. दम है तो सुधार को, लोकतंत्र में यही होता है, लेकिन बीजेपी की फितरत में विपक्ष की भावनाओं की आदर करना है ही नहीं. 

एक साल के शासन में बीजेपी ने क्या काम किया?

बीजेपी ना जिले खत्म कर पाए, ना नगर निगम वापस कर पाए हैं, सालभर हो चुका है. ये लोग फैसले नहीं कर पा रहे हैं. हमारे वक्त में 6 महीने में जो फैसले हुए थे, अगर हमने गलती की है तो उसमें सुधार कीजिए, रिव्यू करें. आप बार-बार पिछली सरकार पर आरोप लगा रहे हैं. आप लोग कब तक आरोप लगाएंगे. आप लोगों ने एक साल में क्या किया है. अब वो वक्त आ गया है जब जनता और विपक्ष बीजेपी से सवाल पूछेगी. वहीं, नरेश मीणा की बात करें तो उन पर पहले से भी कई मामले दर्ज हैं. 

Ashok Gehlot clash in Deoli Uniara naresh meena slap sdm rajasthan news in hindi latest rajasthan news in hindi Naresh Meena arrested Rajasthan News
Advertisment
Advertisment
Advertisment