रीट परीक्षा में नकल करने से बाज नहीं आए मुन्नाभाई, राजस्थान में नकल करते 7 गिरफ्तार

वहीं, बीकानेर पुलिस ने दो ऐसे युवकों को पकड़ा है, जो सेंटर में मौजूद परीक्षार्थी को नकल करवाने के प्रयास में थे. इनके पास से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी जब्त किए गए हैं.

author-image
Vijay Shankar
New Update
Arrest

Arrest ( Photo Credit : File)

कड़े सुरक्षा इंतजाम के बीच राजस्थान में रीट परीक्षा (reet exam) की पहली पारी खत्म हो गई है. नकल और पेपर लीक को रोकने के लिए पुलिस की सेंटर्स के साथ उसके आसपास के एरिया में भी कड़ी नजर रही, लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी जोधपुर में फर्जी परीक्षार्थी सेंटरों तक पहुंचने में कामयाब रहे. हालांकि, परीक्षा खत्म होने से पहले इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, बीकानेर पुलिस ने दो ऐसे युवकों को पकड़ा है, जो सेंटर में मौजूद परीक्षार्थी को नकल करवाने के प्रयास में थे. इनके पास से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी जब्त किए गए हैं. जोधपुर डीसीपी गौरव यादव ने बताया कि पहली पारी की परीक्षा में तीन फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए हैं. इनमें से एक बाड़मेर का सरकारी स्कूल टीचर है.

Advertisment

आरोपी का नाम जूंजाराम बिश्नोई है और इसने डमी कैंडिडेट बनने के एवज में तीन लाख रुपये लिए थे. यादव ने बताया कि आरोपी बाड़मेर के धोरीमन्ना का रहने वाला है. वह बाड़मेर के सेड़वा निवासी प्रेम प्रकाश की जगह परीक्षा देने आया था. वहीं, उम्मेद कन्या स्कूल में ओसियां क्षेत्र के हणिया गांव निवासी पविताश विश्नोई के स्थान पर भोजासर निवासी महेश कुमार बिश्नोई परीक्षा देते हुए पकड़ा गया. तीसरे मामले में विद्या पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विकास विश्नोई के स्थान पर पाली जिले के जैतारण निवासी दिनेश गुर्जर को परीक्षा देते हुए पकड़ा गया. डीसीपी ने बताया कि पहले से मिले इनपुट के आधार पर जोधपुर के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर 15 कैंडिडेट की गहनता से जांच की गई थी.

बीकानेर में भी पुलिस ने नकल कराने की कोशिश में लगे दो आरोपियों को पकड़ा है. मामला जयनारायण व्यास कॉलोनी का बताया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार पुलिस की टीमें इन युवकों पर सुबह से ही नजर रख रही थीं. दोनों आरोपी प्रदीप चौधरी और दिनेश चौधरी को पहली पारी की परीक्षा शुरू होने से कुछ समय पहले ही गिरफ्तार किया गया. 
इनके पास से माइक, स्पाई कैमरा, ब्लूटूथ डिवाइस मिले हैं. पुलिस अभी इनसे पूछताछ कर रही है. वहीं, करौली में भी दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. रीट में नकल रोकने के लिए प्रदेशभर के 1376 परीक्षा केंद्रों की 30 हजार से ज्यादा सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है. इसकी मॉनिटरिंग शिक्षा विभाग के साथ पुलिस के अभय कमांड सेंटर से भी हो रही है. वहीं परीक्षा केंद्र पर पेपर आने से लेकर फिर से पेपर जाने तक के हर पर की वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई जा रही है.

Jodhpur DCP Gaurav Yadav Munnabhai Bikaner police rajasthan JODHPUR रीट एक्जाम paper leaks 7 arrested मुन्नाभाई राजस्थान REET Exam
      
Advertisment