सचिन पायलट के करीबी प्रदेश यूथ कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाकर को हटाया, गणेश घोघरा को मिली जिम्मेदारी

भारतीय युवा कांग्रेस ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ बगावत करने वाले सचिन पायलट के साथ जा चुके प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मुकेश भाकर को मंगलवार को पद हटा दिया.

भारतीय युवा कांग्रेस ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ बगावत करने वाले सचिन पायलट के साथ जा चुके प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मुकेश भाकर को मंगलवार को पद हटा दिया.

author-image
Deepak Pandey
New Update
mukesh bhaskar

पायलट के करीबी मुकेश भाकर को छुट्टी, गणेश घोघरा होंगे अध्यक्ष( Photo Credit : फाइल फोटो)

राजस्थान (Rajasthan) में लगातार राजनीतिक उथलपुथल चल रहा है. इसी क्रम में भारतीय युवा कांग्रेस ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ बगावत करने वाले सचिन पायलट के साथ जा चुके प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मुकेश भाकर को मंगलवार को पद हटा दिया और गणेश घोघरा को नया अध्यक्ष नियुक्त कर दिया. युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी की ओर से जारी बयान में यह जानकारी दी गई है.

Advertisment

सूत्रों के मुताबिक, युवा कांग्रेस ने कांग्रेस के आलाकमान के साथ बातचीत के बाद विधायक भाकर के खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला किया. मुकेश भाकर खुलकर पायलट के साथ खड़े हैं और सोमवार एवं मंगलवार को जयपुर में हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठकों में शामिल नहीं हुए थे. उन्होंने मुख्यमंत्री गहलोत पर निशाना साधते हुए सोमवार को ट्वीट किया था कि ‘हमें गहलोत की गुलामी मंजूर नहीं है.’

भाकर ने कहा था कि जिंदा हो तो जिंदा नजर आना जरूरी है, उसूलों पर आंच आए तो टकराना जरूरी है. कांग्रेस में निष्ठा का मतलब है अशोक गहलोत की गुलामी. वो हमें मंजूर नहीं.

Source : Bhasha/News Nation Bureau

Ganesh Ghogra Mukesh bhakar congress sachin-pilot BJP
Advertisment