कश्मीर में हुई भारी बर्फबारी से माउंट आबू का तापमान 1 डिग्री पहुंचा

पर्यटक इस सर्दी का पूरा आनंद लेते नजर आ रहे हैं. यह पहली बार है इस वर्ष जब तापमान माईनस में गया है.

पर्यटक इस सर्दी का पूरा आनंद लेते नजर आ रहे हैं. यह पहली बार है इस वर्ष जब तापमान माईनस में गया है.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
कश्मीर में हुई भारी बर्फबारी से माउंट आबू का तापमान 1 डिग्री पहुंचा

माउंट आबू का तापमान माईनस 1 डिग्री तक पहुंचा.

कश्मीर में भारी बर्फबारी का असर सीधे माउंट आबू तक पहुंच गया और माउण्ट आबू का तापमान माईनस 1 डिग्री तक पहुंच गया है. जिससे माउट आबू में खुले मैदानों, नक्की झील में रखी बोटों पर बर्फ की चादर जमी नजर आई. वहीं कड़ाके की सर्दी से लोगों में ठिठुरन बढ़ गई है. पिछले दो दिनों में अचानक पांच डिग्री की गिरावट हुई है और आज तापमान जमाव बिन्दू से भी नीचे चला गया है. लोग सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे है. मैदानों में साफ बर्फ की चादर नजर आ रही है. जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. वहीं पर्यटक इस सर्दी का पूरा आनंद लेते नजर आ रहे हैं. यह पहली बार है इस वर्ष जब तापमान माईनस में गया है.

Source : News Nation Bureau

temperature mount abu temperature
Advertisment