राजस्थान में 18 दिनों से सुस्त हुआ मॉनसून, दक्षिण पश्चिम में होगा सक्रिय

अलवर, अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, सवाईमाधोपुर व उदयपुर जिलों के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होगी.

अलवर, अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, सवाईमाधोपुर व उदयपुर जिलों के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होगी.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
verge of starvation in Balochistan

सांकेतिक चित्र( Photo Credit : फाइल )

राजस्थान में पिछले 18 दिनों से सुस्त पड़ा दक्षिण पश्चिमी मानसून आज से सक्रिय होगा. इससे प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का दौर शुरू होगा. मौसम विभाग के डायरेक्टर राधेश्याम शर्मा के मुताबिक अलवर, अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, सवाईमाधोपुर व उदयपुर जिलों के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. इन जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी भी चलेगी. जयपुर में आसमान में बादल छाए रहेंगे. कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है. इसी तरह, पश्चिमी राजस्थान के श्रीगंगानगर, चुरु, बीकानेर और हनुमानगढ़ जिलों में तेज अंधड़ के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.

Advertisment

कहां कितना रहा तापमान
राजस्थान के कई जिलों में गुरुवार तक गर्मी ने अपना अहसास करवाया. शुक्रवार सुबह 8:30 बजे तक प्रदेश के करौली जिले में सबसे ज्यादा 44.5 डिग्री, गंगानगर में 44.3 डिग्री और पिलानी में 43.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. जयपुर का तापमान भी 40.8 डिग्री रहा. इसके अलावा, वनस्थली टोंक में 41.8 डिग्री, अलवर में 42.8 डिग्री, सीकर में 41.0 डिग्री, सवाईमाधोपुर में 40.2 डिग्री, बूंदी में 41.5 डिग्री, फलौदी में 41.6 डिग्री, बीकानेर में 41.9 डिग्री, चुरु में 43 डिग्री, धौलपुर में 42.5 डिग्री, पाली में 42.0 डिग्री, टोंक में 40.8 डिग्री और बूंदी में 40.1 डिग्री तापमान रहा. सबसे कम तापमान 34.9 डिग्री उदयपुर के डबोक में दर्ज किया गया.

10 से 13 जुलाई के बीच भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने 10 जुलाई से प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 11, 12 और 13 जुलाई को मानसून जमकर बरसेगा. इनमें 10 जुलाई को बारां, कोटा, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और झालावाड़ में कहीं-कहीं पर भारी वर्षा की संभावना है. वहीं, जयपुर, भरतपुर, कोटा व उदयपुर व अजमेर संभाग और पश्चिमी राजस्थान में जोधपुर और उदयपुर संभाग में मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है.

11 और 12 जुलाई को यहां हो सकती है तेज बारिश
11 जुलाई को बारां, कोटा, करौली, धौलपुर, चित्तौड़गढ़ और झालावाड़ जिलों में भारी वर्षा की संभावना है. इसके अलावा 12 जुलाई को जयपुर, अजमेर, अलवर, भरतपुर, बारां, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और झालावाड़ जिले के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है. पश्चिमी राजस्थान में पाली जिले में भारी बारिश का पूर्वानुमान है. इसी तरह, आगामी तीन दिन में प्रदेश के बाकी जिलों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. तेज अंधड़ भी चलेगा. बात राजधानी जयपुर की करें तो 9 जुलाई से 14 जुलाई तक आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. मेघगर्जन के साथ बारिश होगी.

Source : News Nation Bureau

Weather Update Rajasthan weather update rajasthan राजस्थान एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट Monsoon in Rajasthan South Weast Rajasthan राजस्थान मौसम खबर राजस्थान में मॉनसून
      
Advertisment