विधायक इंदिरा मीणा बोलीं, हम चाहते हैं कि सचिन बने CM, पता नहीं किस कागज पर करा लिया गया हस्ताक्षर

राजस्थान में कांग्रेस के लिए लगता है अभी संकट के बादल खत्म होता नहीं नजर आ रहा है. हर दिन एक नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. इसी बीच गहलोत खेमे की सवाईमाधोपुर जिले की विधायक इंदिरा मीणा ने बड़ा खुलासा किया है.

author-image
Iftekhar Ahmed
New Update
Rajasthan political crisis

''चाहते हैं कि सचिन बने CM, पता नहीं किस कागज पर करा लिया हस्ताक्षर''( Photo Credit : File Photo)

राजस्थान में कांग्रेस के लिए लगता है अभी संकट के बादल खत्म होता नहीं नजर आ रहा है. हर दिन एक नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. इसी बीच गहलोत खेमे की सवाईमाधोपुर जिले की विधायक इंदिरा मीणा ने बड़ा खुलासा किया है, उन्होंने कहा कि जब हम मंत्री धारीवाल के घर जमा हुए थे, उस दौरान मुझसे कोरे कागज पर साइन करा लिया गया था. उन्होंने यह भी कहा कि वह कागज क्या है और क्यों करवाया गया, इसकी जानकारी नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर सचिन पायलट मुख्यमंत्री बनते हैं तो राज्य के लिए अच्छा होगा. 

Advertisment

25 सितम्बर को कांग्रेस के गहलोत खेमे के 82 विधायक मंत्री शांति धारीवाल के घर विधायक दल की बैठक से पहले बैठक की थी और इसमें विधायक इंदिरा मीणा सहित 82 विधायक शामिल थे. इस खेमे ने पर्यवेक्षकों के समक्ष कुछ शर्तें रखी है 
1. नए मुख्यमंत्री का चुनाव 19 अक्टूबर के बाद योनी अध्यक्ष पद का चुनाव होने के बाद किया जाए. 
2. दूसरी मांग ये है कि सरकार के साथ खड़े रहने वाले 102 विधायकों में से ही मुख्यमंत्री चुना जाए.
3. उनकी यह भी मांग यह है कि नए सीएम के लिए अशोक गहलोत की पसंद भी पूछी जाए. 

यह भी पढ़ेंः वक्फ बोर्ड भ्रष्टाचार मामले में AAP विधायक अमानतुल्ला खान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत

दरअसल, अशोक गहलोत को इस बात को लेकर शंका है कि अगर वो कांग्रेस के अध्यक्ष न बने तो राजस्थान के मुख्यमंत्री बने रहेंगे या अगला मुख्यमंत्री उनके खेमे का हो, जिससे सत्ता में वो बने रहे. 19 अक्टूबर को कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव होना है और अशोक गहलोत का मुकाबला शशि थरूर के साथ होगा. मंत्री शांति धारीवाल के घर बैठक होने से चुनाव पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन नाराज हैं. अजय माकन ने कहा कि यह पार्टी अनुशासनहीनता है और सब विधायकों को कारण बताओ नोटिस जारी की जाएगी. उन्होने कहा कि राजस्थान की वर्तमान स्थिति से सोनिया गांधी को अवगत कराया जाएगा.

Source : News Nation Bureau

Ashok Gehlot and Sachin Pilot sachin pilot news today sawaimadhopur MLA INdira veena. ashok gehlot news today sachin-pilot Ashok Gehlot Sachin Pilot News Indira Meena Ashok Gehlot vs Sachin Pilot ashok gehlot on sachin pilot
      
Advertisment