logo-image

48 पुलिस अधिकारी समेत कई कर्मचारी होंगे राष्ट्रपति पुलिस पदक सम्मानित

कोरोना महामारी की वजह से स्वतंत्रता दिवस-2019 तथा गणतंत्र दिवस व स्वतंत्रता दिवस-2020 के अवसर पर राष्ट्रपति व पुलिस पदक के लिए जिन पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के नाम की घोषणा की गई थी, उन सभी को इस बार सम्मानित किया जा रहा है. 

Updated on: 13 Aug 2021, 08:07 PM

highlights

  • कोरोना महामारी के कारण समारोह हो गया था स्थगित
  • पुलिस विभाग में उत्कृष्ट एवं सराहनीय सेवाएं प्रदान करने के कारण होगा सम्मान
  • राष्ट्रपति के हाथों होगा सम्मान पुलिस अधिकारियों का सम्मान

जयपुर :

स्वाधीनता दिवस के अवसर पर पुलिस विभाग में उत्कृष्ट एवं सराहनीय सेवाएं प्रदान करने वाले 6 पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक एवं 48 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पुलिस पदक प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी की वजह से स्वतंत्रता दिवस-2019 तथा गणतंत्र दिवस व स्वतंत्रता दिवस-2020 के अवसर पर राष्ट्रपति व पुलिस पदक के लिए जिन पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के नाम की घोषणा की गई थी, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण सम्मान समारोह स्थगित हो गया था, अब इस साल स्वतंत्रता दिवस पर उन सभी को सम्मानित किया जा रहा है. राष्ट्रपति पुलिस पदक से अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस सौरभ श्रीवास्तव, गोविन्द गुप्ता व सुनील दत्त, हेमन्त प्रियदर्शी महानिरीक्षक पुलिस संजय कुमार श्रोत्रिय तथा सेवानिवृत्त हैड कांस्टेबल बनवारी लाल को सम्मानित किया जाएगा. राष्ट्रपति के हाथों से होगा सभी पुलिस अधिकारियों का पुलिस की सबसे प्रतिष्ठित पदक से सम्मान.

यह भी पढ़ेः राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला- इस दिन खुलेंगे स्कूल और कोचिंग सेंटर

ये होंगे राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित

पुलिस पदक से महानिरीक्षक पुलिस प्रफुल्ल कुमार व लक्ष्मण गौड़, पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा, शान्तनु कुमार सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक करण शर्मा व सेवानिवृत नाथू सिंह, पुलिस उप अधीक्षक महेन्द्र कुमार भगत, नरेन्द्र कुमार पूनिया, राजेश कुमार जांगिड, शकील अहमद खान, पुलिस निरीक्षक नीरज कुमार मेवानी, रक्षित कोठारी व सेवानिवृत्त भगवान सहाय, कम्पनी कमाण्डर रूप सिंह, प्लाटून कमाण्डर राजेन्द्र सिंह, हरि सिंह, यासीन खाँ व सेवानिवृत गोविन्द सिंह, उप निरीक्षक गुमान सिंह, रजवन्त सिंह, धर्म सिंह, राम अवतार,प्रदीप कुमार, हर राम मीणा, सहायक उप निरीक्षक गोपाल लाल शर्मा, कन्हैया लाल, प्रताप सिंह, पूरदान देवल, बगड़ू राम, राम लाल, अजय कुमार, रतन सिंह, पुनित कुमार व सेवानिवृत बनवारी लाल, हैड कांस्टेबल उगम सिंह, श्रवण कुमार,साजिद अहमद, राजेश कुमार, कुम्भा राम, ओमप्रकाश, श्रीमती मेर्सी सिन्ड्रेला व सेवानिवृत नाथू राम व शम्भू सिंह मीणा, कांस्टेबल धन्ना लाल, सुगन चन्द, नाथू लाल, गोपी किशन व भवानी सिंह को सम्मानित किया जाएगा. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर होगा सभी पुलिस अधिकारियों के उत्कृष्ट एवं सराहनीय सेवाओं को सम्मान.