राजस्थान (Rajasthan) का ब्लू शहर कहा जाने वाला जोधपुर (Jodhpur Lok Sabha Seat) भी वीआईपी सीट है. राजस्थान की 25 सीटों में से एक जोधपुर लोकसभा सीट (Jodhpur Lok Sabha Seat) पर दो दिग्गज लड़ रहे हैं. बीजेपी (BJP) की तरफ से गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) और कांग्रेस की तरफ से वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) प्रत्याशी हैं. शेखावत राजनीति में शामिल होने से पहले संघ परिवार से जुड़े थे.
वह सीमा जन कल्याण समिति से भी जुड़े रहे जो भारत-पाकिस्तान की सीमा पर बसे गांवों और कस्बों का विकास करवाती है. 2014 के लोकसभा चुनाव में वह 4,10,051 वोटों के अंतर से जीतकर लोकसभा पहुंचे. अपने कार्यकाल में उन्होंने जोधपुर हवाई अड्डे का विकास करवाया जिसकी मांग पिछले 18 साल से चल रही थी.
2018 में हुए राजस्थान विधानसभा चुनाव के बाद उन्हें वसुंधरा राजे सिंधिया की जगह मुख्यमंत्री के तौर पर देखा जा रहा था. वहीं अगर वैभव गहलोत की बात करें तो वह राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे हैं. लोकसभा चुनाव में दिए गए घोषणा पत्र के मुताबिक उनकी पत्नी हिमांशी के पास 85,000 रुपये नकद हैं. इसके अलावा अलग-अलग बैंक खआतों, बांड. डिबेंचर, शेयर, एनएसएस व गहने के रूप में कुल 95,63,949 रुपये की संपत्ति है. दोनों दिग्गजों की लड़ाई का क्या परिणाम होता यह तो हमें आज पता चलेगा.
Source : News Nation Bureau