Barmer Result Live Update: कैलाश चौधरी ने मानवेंद्र सिंह को हराया

राजस्थान की बाड़मेर लोकसभा सीट (Barmer Lok Sabha Seat) पर भी वीआईपी कैंटिडेट चुनाव लड़ रहे हैं. बाड़मेर सीट से बीजेपी के कैलाश चौधरी, कांग्रेस के मानवेंद्र सिंह और BMUP से रमेश कुमार मैदान में हैं.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
Barmer Result Live Update: कैलाश चौधरी ने मानवेंद्र सिंह को हराया

मानवेंद्र सिंह (बांए) कैलाश चौधरी।

Barmer Lok Sabha Election Result Live Update

Advertisment

राजस्थान की बाड़मेर लोकसभा सीट (Barmer Lok Sabha Seat) पर भी वीआईपी कैंटिडेट चुनाव लड़ रहे हैं. बाड़मेर सीट से बीजेपी के कैलाश चौधरी, कांग्रेस के मानवेंद्र सिंह और BMUP से रमेश कुमार मैदान में हैं. 2014 में मोदी लहर पर सवार होकर कर्नल सोनाराम चौधरी संसद पहुंचे थे. उन्हें 488747 वोट मिले थे. उन्होंने जसवंत सिंह को 87461 वोटों से हराया था.

2014 में कुल 72.56 प्रतिशत वोट पड़े थे. हालांकि भाजपा ने 2019 में कर्नल का टिकट काट दिया. जिसके बाद उनके बगावती तेवर देखने को मिला. उन्होंने यहां तक कहा कि बीजेपी ने कैलाश चौधरी जैसे कमजोर उम्मीद्वार को जिताया है. बाड़मेर भारत का सबसे ज्यादा तेल और कोयला उत्पादक शहर है.

बाड़मेरी की स्थापना बहाड़ राव ने 13वीं शताब्दी में की थी. उन्हीं के नाम पर इस शहर को बाड़मेर बुलाया जाता है. इसका मतलब है बार का पहाड़ी किला. मार्च में बाड़मेर उत्सव मनाया जाता है. लेकिन जो उम्मीद्वार जीतेगा उसके लिए आज ही बाड़मेर उत्सव होगा. हालांकि वीआईपी सीटों के एग्जिट पोल देख कर लगता है कि बाड़मेर सीट कांग्रेस के खाते में जा सकती है.

Source : News Nation Bureau

Chunav Results Assembly Election 2019 election results 2019 General Election 2019 chunav results lok sabha election 2019 lok sabha election results Election Results today election rseults 2019 lok sabha election results
      
Advertisment