न्यूज नेशन के संवददाता के साथ बदसलूकी करने वाले पुलिसकर्मियों पर होगी कार्रवाई: अवनीश अवस्थी

राजस्थान रेप के केस में नंबर वन प्रदेश है. वहीं, दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश है. हाथरस रेप मामले में सियासत करने वाली कांग्रेस राजस्थान में हुए रेप केस पर क्यों चुप है. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को यूपी में रेप की घटनाओं पर राजनीति करना आता है.

राजस्थान रेप के केस में नंबर वन प्रदेश है. वहीं, दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश है. हाथरस रेप मामले में सियासत करने वाली कांग्रेस राजस्थान में हुए रेप केस पर क्यों चुप है. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को यूपी में रेप की घटनाओं पर राजनीति करना आता है.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Baran

बारां( Photo Credit : न्यूज नेशन )

राजस्थान रेप के केस में नंबर वन प्रदेश है. वहीं, दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश है. हाथरस रेप मामले में सियासत करने वाली कांग्रेस राजस्थान में हुए रेप पर केस क्यों चुप है. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को यूपी में रेप की घटनाओं पर राजनीति करना आता है, लेकिन जब बात राजस्थान की आती है तो कांग्रेस पूरी तरह से चुप्पी साथ लेती है. इसकी क्या वजह माना जाय. आखिर रेप जैसी घिनौनी घटना पर कांग्रेस सियासत कर सकती है. वहीं, जब मामला राजस्थान का आता है जहां कांग्रेस की सरकार है फिर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा मौन हो जाते हैं. अपनी सरकार से कोई सवाल नहीं उठाते. उन्हें सिर्फ यूपी में रेप मामलों पर सियासत करना आता हैं. तो सवाल उठता है कि आखिर कांग्रेस की दोहरी सियासत रेप के मुद्दों पर क्यों करती है.

Advertisment

Source : News Nation Bureau

BJP Crime news Congress Party cm-ashok-gehlot Rajasthan rape case राजस्थान रेप केस rajasthan is number one in rape case
      
Advertisment