Advertisment

करारी हार से दुखी लालचंद कटारिया ने गहलोत कैबिनेट में मंत्री पद से दिया इस्तीफा

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी शिकस्त के बाद पार्टी में हलचल मची रहती है. इस्तीफे का दौर शुरू हो गया है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
करारी हार से दुखी लालचंद कटारिया ने गहलोत कैबिनेट में मंत्री पद से दिया इस्तीफा

लालचंद कटारिया (फाइल फोटो)

Advertisment

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी शिकस्त के बाद पार्टी में हलचल मची है. इस्तीफे का दौर शुरू हो गया है. इसी क्रम में कांग्रेस के दिग्गज नेता लालचंद कटारिया का नाम भी जुड़ गया है. लालचंद कटारिया ने गहलोत मंत्रिमंडल में कृषि मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. लालचंद कटारिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के माध्यम से राज्यपाल को इस्तीफा भिजवाया है. कटारिया ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए हार कबूल की है. उन्होंने कहा वे जनता की आवाज को विधानसभा में उठाते रहेंगे. उन्होंने साफ किया कि उन्होंने नैतिक आधार पर हार की जिम्मेदारी लेते इस्तीफा दिया.

इसे भी पढ़ें: Navajot Siddhu के इस Tweet पर पंजाब में चढ़ा सियासी पारा, छोड़ सकते हैं कांग्रेस का साथ!

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इसको किसी अन्य कारण से जोड़ कर न देखा जाए. कटारिया अपने बूथ और झोटवाड़ा में हार से व्यथित थे. उन्होंने कहा है कि मेरे इस्तीफे का अन्य कोई कारण नहीं जोड़ा जाए. इस्तीफे के बाद मैं जनता की समस्याओं को विधानसभा में खुलकर रख सकूंगा.

Source : News Nation Bureau

Ashok Gehlot rajasthan lalachand kataria
Advertisment
Advertisment
Advertisment