/newsnation/media/media_files/2024/11/17/Qk66lIwEGZskH4ans8oH.jpg)
राजस्थान के कोटा जिले से एक खौफनाक मामला सामने आया है. यहां एक पत्नी ने अपनी मां के साथ मिलकर पति को बेरहमी से मार डाला. दोनों की शादी को 10 महीने ही हुए थे. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैली गई है. पूरा मामला कोटा शहर के विज्ञान नगर थाना इलाके का है. झगड़ा पारिवारिक बताया जा रहा है. पत्नी ने अपने पति पर चाकू से हमला कर दिया. पेट में गंभीर घाव होने से पति खून से लथपथ हो गया. इसके बाद उसे एमबीएस हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत गई. युवक की शादी 10 महीने पहले ही हुई थी. युवक के परिजनों ने महिला और उसके मायके वालों के खिलाफ थाने में शिकायत की है.
मृतक युवक के भाई शानू ने बताया कि शादी के बाद से ही शाहरुख अपनी ससुराल में रह रहा था. उसका दो महीने का बेटा है. उसकी पत्नी और सास नजमुन उसे घर पर नहीं आने देती थी. 8 नवंबर की शाम करीब 7 बजे शाहरुख घर पर आया. चेहरे से वह काफी उदास लग रहा था. उसने कहा कि दोपहर 4 बजे के करीब उसकी पत्नी नाजमीन और सास ने मिलकर पेट पर चाकू से हमला कर दिया. हॉस्पिटल ले जाने की बजाय पेट पर पट्टी बांध दी.
घटना पर आया पुलिस का बयान
कोटा शहर के विज्ञाननगर थाना सीआई पुष्पेंद्र ने बताया कि 30 वर्षीय युवक शाहरुख विज्ञाननगर छत्रपुरा तालाब का रहने वाला था. वह लोडिंग ऑटो चलाता था. पारिवारिक झगड़े में पत्नी नाजमीन ने चाकू से हमला किया था. पिछले एक सप्ताह से उसका इलाज चल रहा था. इस मामले की जांच की जा रही है. यह भी सामने आया है कि पति-पत्नी में झगड़ा चल रहा था. पति के द्वारा अपने परिवारजनों से मिलने जाने से पत्नी नाराज रहती थी. मृतक के परिजनों ने पत्नी और सास के खिलाफ शिकायत की है.