Kota News: पतंग निकालने के चक्कर में हाई-टेंशन लाइन की चपेट में आए दो भाई, कट गई जीवन की डोर, पसरा मातम

Kota News: राजस्थान के कोटा जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां दो भाईयों की हाई-टेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों पतंग उड़ा रहे थे कि तभी उन्हें जोरदार बिजली का झटका लगा और मौके पर ही मौत हो गई.

Kota News: राजस्थान के कोटा जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां दो भाईयों की हाई-टेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों पतंग उड़ा रहे थे कि तभी उन्हें जोरदार बिजली का झटका लगा और मौके पर ही मौत हो गई.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Kota two brothers died

Kota two brothers died Photograph: (social)

Kota News: राजस्थान के कोटा में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां बोरिना गांव में शुक्रवार को दो नाबालिग भाइयों की हाई-टेंशन बिजली लाइन से करंट लगने से जान चली गई. इस हादसे के बाद परिवार में मातम पसर गया. बताया जा रहा है कि दोनों भाई पतंग उड़ा रहे थे कि तभी उनकी पतंग पेड़ की शाखाओं से उलझ गई. दोनों भाई इसे निकालने की कोशिश में जुटे थे कि तभी दोनों हाई-टेंशन बिजली लाइन की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई.

Advertisment

जानकारी के मुताबिक मृतकों की पहचान उबिन मोंगिया (14) और सावन मोंगिया (15) के रूप में हुई है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि उबिन मोंगिया और सावन मोंगिया दोनों भाई एक पेड़ की शाखाओं में फंसी पतंग को निकालने के लिए लोहे की छड़ का इस्तेमाल कर रहे थे. इस दौरान लोहे की छड़ ऊपर से गुजर रही हाई-टेंशन बिजली लाइन के संपर्क में आ गई.  दोनों को बिजली का जोरदार झटका लगा जिससे  मौके पर ही उनकी मौत हो गई. घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई.

दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज

इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने पुलिस. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बारे में सुनकर मृतकों के परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, कोटा पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है. प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि हादसा बच्चों की अनजाने में हुई गलती के कारण हुआ. 

सुरक्षा बढ़ाने की प्रशासन को सिफारिश

पुलिस ने स्थानीय प्रशासन को बिजली लाइन के आसपास सुरक्षा उपाय बढ़ाने की सिफारिश की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके. पुलिस और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे बिजली लाइनों के पास कोई भी गतिविधि करने से बचें, विशेष रूप से बच्चों को सतर्क रखने की जरूरत है.

Rajasthan News rajasthan news in hindi Kota News state news state News in Hindi
Advertisment