शर्मनाक: जरा सी बात पर 5वीं की छात्रा पर आग बबूला हो गया टीचर, इतना पीटा कि टूट गया बच्ची का हाथ

Kota: एक टीचर जरा सी बात पर कक्षा 5वीं में पढ़ने वाली छात्रा पर इतना नाराज हो गया कि उसने बच्ची को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान मासूम का स्कूल टीचर की मार से हाथ टूट गया.

Kota: एक टीचर जरा सी बात पर कक्षा 5वीं में पढ़ने वाली छात्रा पर इतना नाराज हो गया कि उसने बच्ची को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान मासूम का स्कूल टीचर की मार से हाथ टूट गया.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Kota news

राजस्थान के कोटा में एक टीचर जरा सी बात पर कक्षा 5वीं में पढ़ने वाली छात्रा पर इतना नाराज हो गया कि उसने बच्ची को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान मासूम का स्कूल टीचर की मार से हाथ टूट गया.

Advertisment

टीचर के खिलाफ FIR

मिली सूचना के मुताबिक क्लास रूम में चटाई ठीक से नहीं बिछाने पर टीचर ने 10 साल की बच्ची को डंडे से पीटा था. इस घटना की जानकारी मिलते ही राजस्थान के शिक्षा और पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर के निर्देश के बाद टीचर के खिलाफ FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.

ये है पूरा मामला

दरअसल, पूरा मामला मोदक थाना क्षेत्र के तेलिया खेड़ी का है. यहां सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में यह घटना घटित हुई है. मामला तब संज्ञान में आया जब असकली ग्राम पंचायत के सरपंच आबिद खान (जहां छात्रा रहती है) शनिवार शाम एक जन शिकायत निवारण कैंप में पहुंचे थे. उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र रामगंज मंडी के जुल्मी गांव में एक जन शिकायत निवारण कैंप में राजस्थान के शिक्षा और पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर को इसके बारे में सूचित किया.

बच्ची ने सुनायी आप बीती

इसके बाद पीड़ित 10 वर्षीय छात्रा को जन शिकायत निवारण कैंप में बुलाया. अधिकारियों ने कहा कि सरपंच आबिद खान छात्रा को कैंप में लाए और पूरी घटना बताई. छात्रा ने बताया कि क्लास टीचर अजीज ने उसे चटाई बिछाने के लिए कहा लेकिन उन्हें लगा कि छात्रा ने उनकी बात नहीं सुनी. फिर टीचर ने कथित तौर पर डंडे से मारा, जिससे छात्रा का हाथ टूट गया.

रिपोर्ट का है इंतजार

मंत्री के निर्देश पर, अजीज के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई और जांच बैठाई गई. इधर, मोडक स्टेशन हाउस ऑफिसर योगेश शर्मा ने बताया कि छात्रा को रविवार सुबह मेडिकल जांच के लिए भेजा गया और रिपोर्ट का इंतजार है. उन्होंने कहा कि टीचर से अभी तक पूछताछ नहीं की गई है. हालांकि मंत्री के निर्देश के बाद शिक्षा विभाग भी टीचर अजीज के खिलाफ जांच में जुटा हुआ है.

Rajasthan News kota Rajasthan Crime Kota News
      
Advertisment