logo-image

कोटा ने फिर रचा इतिहास, विश्व रिकॉर्ड के बाद इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज, पढ़िए पूरी खबर

कोटा ने मतदाता जागरूकता का कीर्तिमान स्थापित किया है, 8 से 10 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई गई थी

Updated on: 26 Apr 2019, 05:14 PM

कोटा:

राजस्थान की एजुकेशन सिटी लोगों को जागरूक करने में एक के बाद एक रिकॉर्ड कायम कर रही है. पिछले साल कोटा ने लोगों को स्वस्थ रहने के लिए योग करते हुए विश्व रिकॉर्ड बनाया था. शुक्रवार को लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए लोकसभा चुनाव 2019 के लिए मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित और जागरूक किया. उसने मतदाता जागरूकता का कीर्तिमान स्थापित किया है. यह रिकॉर्ड जिला निर्वाचन विभाग ने कायम किया है. जो इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो गया.

UP Board क्लास 10 और 12 के रिजल्ट सबसे पहले चेक करने के लिए यहां क्लिक करें- Click Here

करीब 8 से 10 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई गई थी. इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के प्रतिनिधि के मुताबिक मतदाता जागरूकता के लिए एक साथ करीब 13 हजार लोगों ने मानव श्रृंखला बनाई. इस ऐतिहासिक रिकॉर्ड के लिए सर्टिफिकेट व मेडल जिला निर्वाचन अधिकारी मुक्तानंद अग्रवाल को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के एग्जीक्यूटिव महेश कौशिक ने दिया है.