/newsnation/media/post_attachments/images/2017/07/19/50-fireinkota.jpg)
कोटा स्थित कबाड़ की दूकान में लगी आग
राजस्थान के कोटा स्थित स्क्रैप मार्केट में मंगलवार रात कबाड़ से भरे एक दर्जन गोदामों में आग लग गई। आग से वहां रखे करीबन 7 सिलेंडरों में विस्फोट हुआ और आग तेजी से फैल गयी। भीषण आग की चपेट में आने से 2 लोगों की मौत हो गयी और 15 लोग बुरी तरह झुलस गए।
आग देर रात श्रीपुरा स्थित मछली बाजार के एक भाग में कबाड़ टायर और मोटर पार्ट्स की दूकान में लगी थी।
Rajasthan: Two died, 15 injured after a motor parts shop caught fire due to short-circuit in Kota late night, at least 7 cylinders exploded. pic.twitter.com/AJyq63lqNa
— ANI (@ANI_news) July 19, 2017
एक के बाद एक 7 सिलेंडर फटने के हादसे ने विकराल रुप धारण कर लिया और भयंकर आग ने देखते ही देखते 1 दर्जन गोदामों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के चलते मौके पर जमा लोगों के बीच भगदड़ मच गई।
आग की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस फोर्स और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई। इसके बाद इस हादसे में घायल लोगों को पास के अस्पताल में ले जाया गया। पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में जुट गई है। माना जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी थी।
और पढ़े: राष्ट्रीय स्तर की जूनियर कबड्डी खिलाड़ी से रेप का आरोपी गिरफ्तार
Source : News Nation Bureau