मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय की शाही शादी गुरुवार 6 मार्च को हो रही है. कार्तिकेय की शादी की रस्में बुधवार को उम्मेद भवन पैलेस में धूमधाम के साथ पूरी हुईं. लिबर्टी शू कंपनी के डायरेक्टर अनुपम बंसल की बेटी अमानत बंसल के साथ कार्तिकेय की शादी गुरुवार की गोधूलि वेला में संपन्न हुई.
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के बेटे की शादी को ध्यान में रखते हुए उम्मेद भवन को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. डीजे की धुन पर चौहान और बंसल परिवार थिरकते नजर आया. खुशी के अवसर पर दूल्हे कार्तिकेय और दुल्हन अमानत ने भी डांस किया. शादी की रस्मों के कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं.
कार्तिकेय की शाही शादी में कौन-कौन VVIP होंगे शामिल?
शादी समारोह में मोदी सरकार और मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री शामिल होंगे. वे इस दौरान वर-वधू को आशीर्वाद देंगे. राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, डिप्टी सीएम दीया कुमारी, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर शामिल होंगे.
मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री रामपाल सिंह और प्रभुराम चौधरी भी परिवार सहित कार्यक्रम में पहुंचेंगे. कार्यक्रम में उद्योगपित अरुण नायर सहित अन्य उद्योगपति और नेता भी शामिल होंगे. शादी समारोह को संपन्न करवाने के लिए भोपाल से पंडित विष्णु राजोरिया भी उम्मेद भवन पैलेस पहुंच गए हैं.
दिल्ली और इंदौर में होगा रिसेप्शन
शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय चौहान की शादी तो राजस्थान में हो रही है पर दिल्ली और इंदौर में अलग से रिसेप्शन का आयोजन किया गया है. रिसेप्शन कार्यक्रम में भी बड़ी हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है. दिल्ली वाले रिशेप्शन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आ सकते हैं.
ऐसा है कार्यक्रम
- शाम 6 बजे उम्मेद भवन पैलेस के बरादरी लॉन्स में वरमाला होगी.
- शाम 7 से 9 बजे तक बरादरी लॉन्स में ही फेरे लिए जाएंगे.
- शाम 9 से 11 बजे तक बरादरी लॉन्स में साजन गोठ की रस्म निभाई जाएगी.
- रात 11 बजे बरादरी लॉन्स से बहु की विदाई होगी.