ऐसा मंदिर जहां सफेद चूहा देखने वाले की चमक जाती है किस्मत, पीएम मोदी भी आज करेंगे दर्शन

क्या आपको पता है कि एक मंदिर ऐसा भी है जहां सफेद चूहे के दर्शन करने से ही आपकी किस्मत चमक सकती है। खास बात यह है कि इस मंदिर के दर्शन करने वालों में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होने वाले हैं.

क्या आपको पता है कि एक मंदिर ऐसा भी है जहां सफेद चूहे के दर्शन करने से ही आपकी किस्मत चमक सकती है। खास बात यह है कि इस मंदिर के दर्शन करने वालों में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होने वाले हैं.

author-image
Dheeraj Sharma
एडिट
New Update
Karnimata Temple

आप कई ऐसी जगहों के बारे में सुना, पढ़ा या देखा होगा जहां लोगों की मन्नतें पूरी होती हैं. कुछ जगहों के लिए यह भी कहा जाता है कि वहां जाने से ही मन की मुराद पूरी जाती है. लेकिन क्या आपको पता है कि एक मंदिर ऐसा भी है जहां सफेद चूहे के दर्शन करने से ही आपकी किस्मत चमक सकती है. जी हां ऐसी मान्यता है कि जो कोई भी व्हाइट चूहा देख ले तो उसके अच्छे दिन शुरू हो जाते हैं. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 22 मई गुरुवार को इस मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचने वाले हैं. आइए जानते हैं कि आखिर वो कौनसा मंदिर है और उसको लेकर क्या मान्यता है. 

Advertisment

राजस्थान का करणी माता मंदिर

माता करणी के नाम से पहचाने जाने वाले राजस्थान के बीकानेर का मशहूर मंदिर है. कहा जाता है कि माता करणी ने 150 वर्ष की उम्र में प्राण त्यागे थे. उन्होंने शादी के बाद ही ग्रहस्थी छोड़ संन्यास ले लिया था. 

यह मंदिर बीकानेर जिले के दशनोक शहर में स्थित है. यह मंदिर मां दुर्गा का अवतार कही जाने वाली माता करणी को समर्पित है. कहा जाता है कि माता करणी ने 100 वर्ष तक कठोर तप किया था. उन्होंने एक गुफा में तपस्ता की थी.  

मंदिर में 25000 चूहे मौजूद

कहा जाता है कि करणी माता मंदिर में एक दो नहीं बल्कि 25000 चूहे मौजूद हैं. इनके दर्शन करना भी शुभ माना जाता है. लेकिन अगर किसी को सफेद चूहा दिख गया तो माना जाता है कि उसकी किस्मत चमकने वाली होती है. 

यह पर आने वाले भक्त मंदिर में पैर घसीटकर चलते हैं ताकि उनके पैरों के नीचे कोई चूहा न आ जाए. यहां पर चढ़ाया जाने वाला प्रसाद पहले चूहे चखते हैं और इसके बाद इन्हें श्रद्धालुओं में वितरित किया जाता है. 

पीएम मोदी 22 मई को करेंगे दर्शन

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को राजस्थान के दौरे पर हैं. इस दौरान वह बीकानेर स्थित करणी माता मंदिर में दर्शन के लिए जाएंगे. इसके अलावा वर सीमा पर जवानों से भी बातचीत कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें - Jyoti Malhotra News: कौन है जट रंधावा, ज्योति मल्होत्रा के साथ क्या है कनेक्शन, हो गया बड़ा खुलासा

PM Narendra Modi rajasthan latest rajasthan news in hindi rajasthan news in hindi Karni Mata Temple Karni Mata Mandir
      
Advertisment