जोधपुर पुलिस ने मानवता को किया शर्मसार, कचरा गाड़ी में डाला शव

जोधपुर पश्चिम के सिटी कार्यालय के बाहर एक अज्ञात व्यक्ति की एक बस से टक्कर के बाद मौत हो गई थी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नगर निगम की कचरा गाड़ी में शव को रख कर अस्पताल रवाना कर दिया.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Rajasthan Police

सीसीटीवी फुटेज से सामने आई पुलिस की करतूत.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

जोधपुर पुलिस ने मानवता को शर्मसार कर देने वाला काम किया है. एक अज्ञात व्यक्ति की दुर्घटना में मौत के बाद उसके शव की दुर्गति कर देने की हरकत जोधपुर पुलिस ने कर डाली. सरकार ने तमाम सुविधाएं शहर में दे रखी हैं, लेकिन पुलिस ने शव को कचरा गाड़ी में रखकर अस्पताल पहुंचाया. घटना के बाद पुलिस ने वह तमाम प्रयास किए जिससे पुलिस की यह करतूत लोगों के सामने नहीं आए, लेकिन अस्पताल के सीसीटीवी ने पुलिस की इस शर्मनाक करतूत को सबके सामने लाकर रख दिया.

Advertisment

बस की टक्कर से हुई थी मौत
दरअसल जोधपुर पश्चिम के सिटी कार्यालय के बाहर एक अज्ञात व्यक्ति की एक बस से टक्कर के बाद मौत हो गई थी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नगर निगम की कचरा गाड़ी में शव को रख कर अस्पताल रवाना कर दिया. इस घटना के बाद जब मीडिया ने इस पर सवाल उठाए तो पुलिस ने इस पर पर्दा ढकने का प्रयास किया, लेकिन सच है कि सामने आ ही जाता है. यही नहीं, पुलिस ने इस घटना को देख आस-पास इक्ट्ठा हुए लोगों को पुलिस का एक सिपाही भगाता भी नजर आया है. 

पुलिस से साधी चुप्पी
इस वीडियो के वायरल होने पर जब जोधपुर पुलिस की किरकिरी होने लगी, तो मामले की लीपापोती की कोशिशें शुरू की गई. पुलिस के सूत्रों के मुताबिक इस पूरी घटना के जांच के आदेश दिए जा सकते हैं. हालांकि फिलहाल इस मसले पर कोई भी पुलिस अधिकारी मुंह नहीं खोल रहा है. 

HIGHLIGHTS

  • बस की टक्कर से हुई थी व्यक्ति की मौत
  • पुलिस ने कचरा गाड़ी में शव को भेजा अस्पताल
  • सीसीटीवी फुटेज वायरल होने से खुला मामला
अमानवीय चेहरा राजस्थान पुलिस Inhuman JODHPUR Rajasthan Police Waste Dumper जोधपुर कचरा गाड़ी Deadbody
      
Advertisment