logo-image

जैसलमेर के एक युवक का तार पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से जुड़ा, पुलिस ने दबोचा

आरोपी नवाब खान लंबे समय से ISI के संपर्क में था, सुरक्षा एजेंसी कर रही है पुछताछ

Updated on: 11 Mar 2019, 11:34 AM

जैसलमेर:

जैसलमेर में सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जासूसी के आरोप में एक युवक को हिरासत में ले लिया है. बताया जाता है कि आरोपी नवाब खान लंबे समय से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के संपर्क में था. आरोपी गंगा गांव सम इलाके का रहने वाला है. सुरक्षा एजेंसी काफी दिनों से आरोपी के ऊपर नजरें जमाए हुए थे. आरोपी को सम से जैसलमेर लाकर दबोच लिया. सुरक्षा एजेंसी आरोपी को जयपुर ले आई. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें - साथियों ने ही विक्रम को पीट-पीटकर हत्या की थी, दोस्त के घर पर बुलाकर दिया था वारदात को अंजाम

बता दें कि यह पहली घटना नहीं है. पहले भी इस तरह की घटना सुनने को मिला है. पाकिस्तन के खुफिया एजेंसी ISI के झांसे में आ चुके हैं. खासतौर पर यह मुस्लिम कम्यूनिटी को निशाना बनाता है. अब देखना यह है कि नवाब खान कहां तक ISI के जाल में फंसा है. बताया जाता है आरोपी ISI के लिए खुफिया का काम करता था. भारत से जुड़ी जानकारी पाकिस्तान को मुहैया कराता था.