logo-image

जैसलमेर: सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश, हादसे में पायलट सुरक्षित

राहत की बात रही है कि सेना के हेलिकॉप्टर का पायलट सुरक्षित है. पायलट को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि तकनीकी खराबी के चलते ये हादसा हुआ है.

Updated on: 12 Mar 2024, 03:11 PM

नई दिल्ली:

भारत शक्ति युद्धाभ्यास के बीच जैसलमेर में फाइटर जेट क्रैश हो गया. आज दोपहर करीब 2 बजे शहर से 2 किमी दूर एक छात्रावास में विमान जा घुसा. शहर के लक्ष्मीचंद सांवल कॉलोनी के पास हुआ लड़ाकू विमान क्रैश हो गया.  घटना के समय उस कमरे में कोई नहीं था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इसमें इसमें दो पायलट थे. क्रैश होने से पहले दोनों ही बाहर आ गए थे. क्रैश के बाद विमान का मलबा घर की दीवार से टकराया. दीवार से टकराने के बाद आग लग गई,  अचानक हुए धमाके के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई. आग लगते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. वहीं, घटनास्थल पर मची अफरातफरी के बीच कुछ लोग जान बचाकर भाग गए.  

राहत की बात रही है कि सेना के हेलिकॉप्टर का पायलट सुरक्षित है. पायलट को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि तकनीकी खराबी के चलते ये हादसा हुआ है. फिलहाल मामले की जांच के लिए उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं.