/newsnation/media/media_files/2025/08/23/rajasthan-rain-alert-issued-2025-08-23-05-38-03.jpg)
सांकेतिक तस्वीर Photograph: (Social)
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है. बंगाल की खाड़ी में लगातार नए वेदर सिस्टम बनने के कारण प्रदेश में बारिश का दौर शुरू हो गया है. मौसम विभाग ने 24 अगस्त तक कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
जयपुर समेत 28 जिलों में बारिश की संभावना
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार आज यानी शुक्रवार को प्रदेश के 28 जिलों में बारिश हो सकती है. राजधानी जयपुर में बुधवार शाम से शुरू हुआ झमाझम बारिश का सिलसिला रुक-रुक कर गुरुवार सुबह तक जारी रहा. शुक्रवार सुबह भी जयपुर का मौसम सुहावना बना हुआ है. वहीं बारां, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, सिरोही, कोटा, जालौर और झालावाड़ जैसे जिलों में भी अच्छी बारिश दर्ज की गई.
मानसून की धमाकेदार वापसी
20 अगस्त की रात से ही राजधानी जयपुर में लगातार बारिश का दौर जारी है. बुधवार को राज्य के 23 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया था, जिसके बाद दक्षिण-पश्चिमी इलाकों में तेज बरसात हुई. बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई और मौसम सुहावना हो गया.
भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने जयपुर, अजमेर और नागौर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. विभाग का कहना है कि इन इलाकों में अगले 24 घंटों में भारी बारिश के साथ-साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है. हवा की रफ्तार भी 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है.
कई जिलों में येलो अलर्ट
दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, सवाई माधोपुर, करौली, टोंक, बूंदी, बारां, कोटा और झालावाड़ के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं. मौसम विभाग ने लोगों को खुले स्थानों पर न जाने और आकाशीय बिजली से बचाव के निर्देश दिए हैं.
लगातार एक्टिव सिस्टम का असर
मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में लगातार नए सिस्टम बनने से राजस्थान में बारिश का दौर जारी है. पिछले कुछ दिनों से मानसून की वापसी ने राज्य के कई हिस्सों में किसानों और आम लोगों को राहत दी है. आने वाले दो दिनों तक बारिश का असर अधिकांश जिलों में देखने को मिलेगा.
कुल मिलाकर, राजस्थान में मानसून की वापसी ने मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल दिया है. अगले 48 घंटे राज्य के लिए अहम माने जा रहे हैं, क्योंकि कई जिलों में भारी बारिश के साथ तेज हवाएं और बिजली गिरने का खतरा बना रहेगा.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Weather News: आज तीन जिलों में रेड अलर्ट, मौसम विभाग ने दी चेतावनी