तमंचे के दम पर जेवर की दुकान में हुई लूट, जानकारी मिलते ही मालिक के होश उड़े

4 नकाबपोश बदमाश दूकान में दाखिल होते हैं, बदमाशों के हाथ में पिस्टल और सरिये थे. बदमाशों ने पिस्टल की नोक पर कर्मचारी कान्हाराम को डराकर पहले तो उसके कपड़े उतरवाए और उसे बंधक बना लिया.

author-image
Vikas Kumar
New Update
तमंचे के दम पर जेवर की दुकान में हुई लूट, जानकारी मिलते ही मालिक के होश उड़े

तमंचे के दम पर जेवर की दुकान में हुई लूट (प्रतीकात्मक फोटो)

राजधानी जयपुर (Jaipur) में अपराधी बैखोफ वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. शहर के करणी विहार थाना (Karni Vihar Thana) इलाके में 4 बदमाशों ने एक जेवरात की दुकान को निशाना बनाया है. हथियारबंद बदमाशों ने व्यवसायी की दूकान में घुसकर देर रात को कर्मचारी को बंधक बनाया और तमंचे के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया है.

Advertisment

बदमाश दूकान में से लाखों रुपये के जेवरात और नकदी लूटकर ले गए. सूचना पर करणी विहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की एफआईआर दर्ज कर लिया है. करणी विहार पुलिस ने बताया कि पांच्यावाला के श्याम एंकलेव कॉलोनी की जयश्री ज्वैलर्स में दूकान का एर कर्मचारी कान्हाराम रात को सो रहा था.

यह भी पढे़ं: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को दी चेतावनी, कहा- POK के वजूद को नहीं स्वीकारता है भारत

इसी दौरान 4 नकाबपोश बदमाश दूकान में दाखिल होते हैं, बदमाशों के हाथ में पिस्टल और सरिये थे. बदमाशों ने पिस्टल की नोक पर कर्मचारी कान्हाराम को डराकर पहले तो उसके कपड़े उतरवाए और उसे बंधक बना लिया.

इसके बाद कर्मचारी को बंधक बनाया फिर बदमाशों ने दूकान में रखे सोने चांदी के जेवरात और नकदी लूटी और मौके से फरार हो गये. सूबह जब दूकान मालिक दूकान पर पहुंचे तो उनके पैरों के नीचे जमीन खिसक गई. उन्होंने तुरंत मामले की सूचना करणी विहार पुलिस को सूचना दी. करणी विहार पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल और डॉग स्क्वॉड को मौके पर बुलाकर जांच कराई गई. डीसीपी वेस्ट विकास शर्मा ने बताया कि पुलिस के हाथ घटनाक्रम के सीसीटीवी फूटेज लगे हैं. जिसके आधार पर लूट की घटना की जांच की जा रही है.

यह भी पढे़ं: लोगों को रुला रहा है प्याज और मोदी के ये प्रिय मंत्री दे रहे हैं बेतुका बयान

करणी विहार थाना इलाके के अलावा बीती रात बदमाशों ने कई चोरी की वारदातों को अंजाम दिया. बदमाशों ने एक ही रात में इलाके की 7 दूकानों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया. सूबह दूकानदार जब दूकानों पर पहुंचे तो चोरी का पता लगा. दूकानों के ताले तोड़कर अलग अलग दूकानों से बदमाशों ने लाखो रुपये का सामान और नकदी चूराकर ले गये. घटना को लेकर स्थानीय दूकानदारों में भारी आक्रोश है. दूकानदारों का कहना है कि इलाके में पहले भी चोरी की वारदाते हो चूकी हैं. पुलिस को शिकायत देने के बाद भी रात में गश्त नहीं बढायी जा रही है. जिसके चलते बदमाश बेखौफ होकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है.

HIGHLIGHTS

  • राजस्थान में तमंचे के दम पर हुई जेवर की दुकान में लूट.
  • लाखों का माल लूटकर ले गए नकाबपोश बदमाश. 
  • सूचना पर करणी विहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की एफआईआर दर्ज कर लिया है.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

jewellery shop loot on pistol rajasthan Rajasthan Police
      
Advertisment