राजस्थान : पकड़ा गया 10 हजार रुपए का इनामी बदमाश सम्पत सैनी

महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रैंज श्री एस. सेंगाथिर एवं जिला पुलिस अधीक्षक झुन्झुनू श्री गौरव यादव के निर्देषानुसार सक्रिय वाछिंत अपराधियों की गिरफतारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुन्झुनू श्री नरेष कुमार मीणा व श्रीमती ममता सारस्वत आरपीएस के नेतृत्व में थानाधिकारी कोतवाली श्री गोपाल सिंह ढाका एवं अन्य की टीम गठित की गई.

महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रैंज श्री एस. सेंगाथिर एवं जिला पुलिस अधीक्षक झुन्झुनू श्री गौरव यादव के निर्देषानुसार सक्रिय वाछिंत अपराधियों की गिरफतारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुन्झुनू श्री नरेष कुमार मीणा व श्रीमती ममता सारस्वत आरपीएस के नेतृत्व में थानाधिकारी कोतवाली श्री गोपाल सिंह ढाका एवं अन्य की टीम गठित की गई.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
राजस्थान : पकड़ा गया 10 हजार रुपए का इनामी बदमाश सम्पत सैनी

पुलिस टीम के साथ वांछित अपराधी

महानिदेशक पुलिस राजस्थान जयपुर द्वारा सभी थानो पर सर्वाधिक सक्रिय वांछित अपराधियो को चिन्हित कर गिरफ्तार करने के निर्देषो की पालना में झुंझुनू जिले की थाना कोतवाली पुलिस ने शनिवार को जयपुर रैंज के 10 सर्वाधिक वांछित अपराधियो की सूची में शामिल सक्रिय वांछित अपराधी सम्पत सैनी पुत्र सांवर मल निवासी चंवरा थाना गुढा जिला झुझुंनू को उदयपुरवाटी के चिराना क्षैत्र से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रैंज श्री एस. सेंगाथिर एवं जिला पुलिस अधीक्षक झुन्झुनू श्री गौरव यादव के निर्देषानुसार सक्रिय वाछिंत अपराधियों की गिरफतारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुन्झुनू श्री नरेष कुमार मीणा व श्रीमती ममता सारस्वत आरपीएस के नेतृत्व में थानाधिकारी कोतवाली श्री गोपाल सिंह ढाका एवं अन्य की टीम गठित की गई.

Advertisment

श्री एस. सेंगाथिर ने बताया कि उक्त मुल्जिम सम्पत के खिलाफ राजस्थान व हरियाणा राज्य में मारपीट, लूट, नकबजनी व डकैती व हत्या के काफी प्रकरण दर्ज है जिनमें वह वाछिंत चल रहा है. अभियुक्त द्वारा कारित की गई आपराधिक घटनाओं का विवरण निम्नानुसार हैः-

यह भी पढ़ें- अरुणाचल प्रदेश : हिंसक घटनाओं को देख ITBP की 6 कंपनियां तैनात कर धारा 144 की गई लागू

1. 22 अप्रेल 2018 को आरोपी सम्पत व सतीष उर्फ खुण्डा निवासी नोगांवा हरियाणा, विकास उर्फ विक्की शुटर निवासी घरड़ाना थाना चिड़ावा, कुन्दन निवासी टीबा बसई, आकाश उर्फ मोटा निवासी झज्जर हरियाणा व अजय हरियाणा ने मिलकर चिडावा से जोधपुर जा रहे सरसों के ट्रक को बालाजी गुढा के पास से लूट लिया तथा ट्रक के चालक व परिचालक का भी अपहरण कर लिया था. घटना के सम्बध में थाना चिड़ावा पर प्रकरण दर्ज है जिसमें आरोपी सम्पत वांछित चल रहा था.

2. 11 जनवरी,2019 को आरोपी सम्पत व विक्की राजपूत निवासी दीपपुरा थाना गुढा, विकास मीणा निवासी घाट की नदी थाना उदयपुरवाटी ने मिलकर श्रीमाधोपुर सीकर में एक कपडा व्यापारी से उसकी दुकान से करीब दो लाख रूपये बेग सहित लूट लिये थे. इस घटना के सम्बध में थाना श्रीमाधोपुर जिला सीकर में प्रकरण दर्ज है जिसमें आरोपी सम्पत वांछित चल रहा था.

3. 7 दिसम्बर,18 को आरोपी सम्पत व प्रदीप गुर्जर निवासी कोटपूतली, मनोज उर्फ कालू निवासी पथाना थाना पचेरी, सेडीया गुर्जर निवासी गुर्जरवास थाना सिंघाना व पंडित उर्फ बामण निवासी .पथाना थाना पचेरी ने कोटपूतली के पास एक गांव से एक आई टंवेटी गाड़ी को लूट लिया तथा चालक के पास से रूपये व मोबाईल भी लूट लिया तथा चालक का अपहरण करके कुछ दूरी के बाद एक सुनसान बीहड़ में पटककर गाड़ी को ले गए. इस घटना के सम्बध में थाना प्रागपुरा जयपुर ग्रामिण में प्रकरण दर्ज है. जिसमें आरोपी की गिरफतारी वांछित है.

4. आज से करीब 7-8 महिने पहले आरोपी सम्पत व सतीष उर्फ खुण्डा निवासी नोगांवा हरियाणा, विकास उर्फ विक्की निवासी घरड़ाना, कुन्दन मेघवाल निवासी बसई ने कोटपूतली से नीमकाथाना आने वाली रोड़ पर रोड़ के साईड में एक व्यक्ति अपनी ब्रेजा गाड़ी को रोककर पेषाब कर रहा था तथा उसकी ब्रेजा गाड़ी स्टार्ट खड़ी हुई थी को लूट लिया जिसके सम्बध में थाना कोटपूतली में प्रकरण दर्ज है जिसमें आरोपी वांछित चल रहां है.

5. आज से करीब 4-5 महिने पहले आरोपी सम्पत सैनी व सेठी उर्फ सेठिया जाट निवासी नृसिंगपुरा व सेठी के दो अन्य साथियों ने मिलकर फतेहपुर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक वरना कार की लूट की थी. इस घटना के सम्बध में थाना लक्ष्मणगढ जिला सीकर में प्रकरण दर्ज है एवं आरोपी सम्पत का न्यायालय एसीजेएम लक्ष्मणगढ से स्थाई वारण्ट गिरफतारी पैंडिंग चल रहा है.

6. आज से करीब 6-7 महिने पहले आरोपी सम्पत सैनी व धोलू गुर्जर निवासी पथाना व धोलू के जानकार दो लड़कों के साथ मिलकर पथाना गांव के पास गांव में एक शराब के ठेके पर सेल्समेन को धमकाकर शराब लूट ले गए जिसके सम्बध में थाना पचेरी पर प्रकरण दर्ज है जिसमें आरोपी सम्पत वांछित चल रहा है. बतादें आरोपी इसके अलावा भी कई अन्य मामलों में भी आरोपी रहा है. 

Source : News Nation Bureau

Rajasthan Police Jaipur Police Jhunjhunu District
      
Advertisment