जयपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पकड़ी गई लुटेरी दुल्हन, हो सकते हैं कई बड़े खुलासे

जयपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. उत्तराखंड में दबिश देकर जयपुर के मशहूर ज्वैलर से लूट करने वाली लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार कर लिया है.

जयपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. उत्तराखंड में दबिश देकर जयपुर के मशहूर ज्वैलर से लूट करने वाली लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार कर लिया है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
jaipur looteri dulhan

jaipur looteri dulhan Photograph: (social)

Luteri Dulhan Case: आजकल शादी-विवाह के लिए भी इस डिजिटल युग में लोग मोबाइल पर ही रिश्ता देखना पसंद करते हैं. ऐसे में कई बार ठगी का भी उन्हें सामना करना पड़ जाता है. ऐसा ही एक मामला राजस्थान से सामने आया है, जहां एक लुटेरी दुल्हन का पर्दाफाशु हुआ है. यहां उत्तराखंड में दबिश देकर जयपुर पुलिस ने मशहूर ज्वैलर से लूट करने वाली लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया है.

Advertisment

आरोप है कि इस लुटेरी दुल्हन ने जयपुर के मशहूर ज्वैलर से मैरिज ऐप के जरिए शादी की थी. परिवार का भरोसा जीतने के बाद लुटेरी दुल्हन 36 लाख रुपए के जेवर और नकदी की चपत लगा गई. इतना ही नहीं लुटेरी दुल्हन देहरादून में अपने पति और उसके परिवार के खिलाफ केस दर्ज करवाकर लगातार ब्लैकमेल भी कर रही थी. 

ऐसे बिछाया था ट्रैप

जानकारी के मुताबिक, जोतवाड़ा निवासी ज्वैलर ने 29 जुलाई 2023 को केस दर्ज करवाया. इस दौरान पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि पहली पत्नी की मौत के बाद उसने बच्चों की देखभाल और जीवनसाथी की तलाश में मैरिज ऐप पर रजिस्ट्रेशन करवाया था. इसके बाद उसको इस एप्लीकेशन पर ये महिला मिली. वह उससे मिलने देहरादून भी गया और सहमति के बाद पिछले साल फरवरी में दोनों ने शादी कर ली. ज्वैलर ने आरोप लगाया कि लुटेरी दुल्हन (उसकी पत्नी) ने पहले परिवार का भरोसा जीता और फिर अचानक एक दिन घर की तिजोरी से 36.50 लाख रुपये के जेवरात और नकदी साफ कर भाग निकली.

देहरादून से किया गिरफ्तार

डीसीपी अमित कुमार का कहना है कि लुटेरी दुल्हन उत्तराखंड के देहरादून की रहने वाली है. इससे पहले भी वह इसी तरह से शादी के जाल में फंसाकर कई बिजनेसमैन और इंजीनियर को सलाखों के पीछ भिजवा चुकी है. इस केस के दर्ज होने के बाद पुलिस लगातार लुटेरी दुल्हन के बारे में जानकारी जुटाने में लग गई थी. इस दौरान टीम के कुछ सुराग हाथ लगे और पर मुरलीपुरा थाने की स्पेशल टीम ने उत्तराखंड में लुटेरी दुल्हन के घर पर दबिश दी. यहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. अगर सख्ती से पूछताछ की जाए तो कई और बड़े मामलों का खुलासा हो सकेगा.

अमीर लोग होते थे निशाने पर

पुलिस के मुताबिक, अब तक की जांच में सामने आया है कि लुटेरी दुल्हन मैरिज ऐप पर तलाकशुदा, बिजनेसमैन, अमीर लड़कों को ही अपना शिकार बनाती थी  और फिर उनसे बात करके उनके बिजनेस के बारे में पता लगाती थी. फिर शादी करने के लिए कहकर जाल में फंसा लेती थी. शादी करने के बाद तीन-चार महीने तक उसके परिवार से घुलमिलती फिर जैसे ही उनका भरोसा जीत लेती थी. फिर मौका पाकर घर में रखे लाखों रुपए और जेवरात चुराकर भाग जाती थी.

ब्लैकमेल कर फंसाती थी जाल में

इसके अलावा घर में डकैती के बाद जब पीड़ित उससे संपर्क करने की कोशिश करता, तो लुटेरी दुल्हन उसके पति और उसके परिवार वालों के खिलाफ महिला उत्पीड़न का केस दर्ज कर ब्लैकमेल करती थी. वह धमकी देती थी कि अगर मांगे गए पैसे न मिलने पर उसे जेल भी भिजवा देती थी. फिलहाल, आरोपी लुटेरी दुल्हन पुलिस के कब्जे में है. पूछताछ के बाद हो सकते हैं कई बड़े खुलासे.

Jaipur Rajasthan News rajasthan Rajasthan Police Jaipur News Jaipur crime news Jaipur Police
      
Advertisment