Jaipur Crime: जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. सेठी कॉलोनी में एक बुजुर्ग महिला को दिनदहाड़े निशाना बनाकर लुटेरा घर में घुस गया और उनके गले से सोने की चेन झपट कर फरार हो गया. पूरी घटना घर के बाहर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है.
ये है पूरा मामला
यह वारदात बुधवार दोपहर करीब 12:30 बजे की बताई जा रही है. 68 वर्षीय शकुंतला देवी अपने घर के आंगन में कपड़े सुखा रही थीं, तभी एक युवक हेलमेट पहनकर चुपचाप घर में दाखिल हुआ. मौका देखकर उसने पीछे से झपट्टा मारा और महिला के गले से सोने की चेन छीन ली. झटके से महिला नीचे गिर गई और दर्द से कराहने लगी. महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर परिवार के लोग दौड़ते हुए बाहर आए, लेकिन तब तक आरोपी बाइक से फरार हो चुका था.
पुलिस के अनुसार आरोपी पहले कुछ देर तक घर के आसपास घूमता रहा और मौका पाकर अंदर घुसा. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यही आरोपी कुछ दिन पहले इसी इलाके में एक अन्य महिला के साथ भी चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दे चुका है. पुलिस ने दोनों घटनाओं के CCTV फुटेज का मिलान किया है और माना जा रहा है कि दोनों मामलों में एक ही व्यक्ति शामिल है.
फिलहाल ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इलाके के अन्य CCTV कैमरों की भी मदद ली जा रही है ताकि आरोपी के भागने के रास्ते और उसकी पहचान की पुष्टि की जा सके. पुलिस का कहना है कि आरोपी की पहचान लगभग तय हो चुकी है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में डर और आक्रोश का माहौल है. दिनदहाड़े घर में घुसकर हुई लूट ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. लोगों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने और असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.