New Update
/newsnation/media/media_files/2024/12/29/I5kFQy5EiPlBgWudTJhY.jpg)
jhalawar high tension line Photograph: (Social)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
jhalawar high tension line Photograph: (Social)
Rajasthan News: राजस्थान के झालावाड़ में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां अकलेरा थाना क्षेत्र में मकानों के ऊपर से गुजरी हाइटेंशन लाइन टूटकर नीचे आ गिरी. इस बीच नीचे गली में खेल रहे दो बच्चे उसकी चपेट में आ गए और करंट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना बाद परिजनों के बीच मातम पसर गया.
जानकारी के अनुसार, यह मामला झालावाड़ जिले के अकलेरा से रिछवा मार्ग की है. यहां खेतों के पास बने मकान के ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजरी है. खेत के पास बने मकान के बाहर दो बच्चे खेल रहे थे, उसी दौरान हाईटेंशन लाइन टूटकर नीचे आ गिरी. लाइन गिरते ही बच्चे करंट की चपेट में आ गए. इससे दोनों बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई.
इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर अकलेरा हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में पहुंचाए, जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
अकलेरा थाना पुलिस के अनुसार, रीछवा मार्ग पर कुछ लोग खेतों के पास बने मकानों में रहते हैं. उनके ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजर रही है. आज सुबह तार टूटकर नीचे आ गिरा. इस दौरान वहां खेल रहे दो बच्चे करंट की चपेट में आ गए और दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. दोनों शवों को अकलेरा हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी भिजवाया है.
इस घटना को लेकर मृतक बच्चों के परिजनों और ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. लोगों का कहना है कि घरों के ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजर रही है, लेकिन इसकी सही समय पर डिस्कॉम कर्मियों द्वारा मरम्मत नहीं की जाती. इसी वजह से हादसे हो जाते हैं. पहले भी हाईटेंशन लाइन में स्पार्किंग हुई थी, जिसकी शिकायत की गई थी, लेकिन डिस्कॉम कर्मियों ने ध्यान नहीं दिया. आज दर्दनाक हादसा हो गया. परिजनों ने मुआवजे की भी मांग की है.