Advertisment

फिल्म के बीच गायब हुई दुल्हन... पुलिस पड़ताल में हैरतअंगेज खुलासा!

एक शख्स पुलिस के पास गुमशुदगी की अजीबो-गरीब रिपोर्ट दर्ज करवाने पहुंचा. उसकी बीवी हनीमून से गायब हो गई, मगर फिर जो हुआ वो हैरान करने वाला था...

author-image
Sourabh Dubey
एडिट
New Update
jaipur news

jaipur news( Photo Credit : google)

Advertisment

हनीमून से बीवी गायब! खबर जयपुर की है, जहां एक शख्स पुलिस के पास गुमशुदगी की अजीबो-गरीब रिपोर्ट दर्ज करवाने पहुंचा. 33 वर्षीय ये शख्स नया नवेला दुल्हा था, जो अपनी दुल्हन की तलाश में था. दरअसल उसके मुताबिक वो और उसकी बीवी, दोपहर करीब 12 बजे पिंक स्क्वॉयर मॉल में फिल्म देखने पहुंचे थे, जहां 1:30 बजे के आसपास फिल्म इंटरवल में दुल्हा थिएटर से बाहर निकला, कुछ खाने-पीने का सामना खरीदा और जैसे ही थिएटर में वापस लौटा. उसके होश फाक्ता हो गए. उसकी सीट पर न तो बीवी का सामान था, और न ही खुद बीवी. वो घबराकर इधर-उधर तलाशने लगा, मगर उसे उसकी नई नवेली दुल्हन कहीं नजर नहीं आई. अनहोनी की आशंका लिए अब वो आदर्शनगर पुलिस थाना पहुंचा, मगर तफ्तीश में जो खुलासा हुआ उसे सुन कर पुलिस के भी कान खड़े हो गए...

अब पुलिस उस शख्स से बीवी की गुमशुदगी के मद्देनजर पूछताछ करने लगी. उसने पुलिस को बताया कि वो दरअसल सीकर का रहने वाला है और हाल ही में उसकी शादी हुई थी. घटना के 7 दिन पहले यानि 3 जून वो और उसकी नई नवेली दुल्हन हनीमून पर जयपुर आए थे. वहां उसने होटल रूम बुक किया था. दोपहर करीब वो पिंक स्क्वॉयर मॉल में फिल्म देखने पहुंचे थे, जब इंटरवल हुआ तो खाने-पीने का सामान लेने थिएटर से बाहर निकला, मगर जैसे ही वापल लौटा तो बीवी गायब थी. उसने अपनी बीवी को तलाशने की खूब कोशिश की, मगर वो कहीं न मिली. फिर उसने पत्नी को कई फोन किए, मगर फोन स्विच ऑफ आ रहा था. इसके बाद वो पुलिस के पास पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाने पहुंचा. 

कहानी में आया अनोखा ट्विस्ट...

अभी गुमशुदगी के इस अजीबो-गरीब मामले में पुलिस पड़ताल जारी ही थी, तभी इस पूरे मामले में अनोखा ट्विस्ट आया. उस शख्स की नई नवेली बीवी कुछ ही घंटों बाद जयपुर के शाहपुरा थाने जा पहुंची, मगर बीवी ने पुलिस को जो कहानी सुनाई वो उस शख्स की कहानी से बिल्कुल अलहदा थी. उसने पुलिस को बताया कि दरअसल उसे ये शादी शुरुआत से ही पसंद नहीं थी. वो इस शादी से खुश भी नहीं थी. इसलिए जब उसने और उसके पति ने फिल्म का प्लान बनाया, तो तभी उसने अपना एक अलग प्लान तैयार किया. जिसके मुताबिक फिल्म इंटरवल में जैसे ही पति थिएटर के बाहर निकला, तो वो मौका देख वहां से फरार हो गई. जहां फिर उसने बस पकड़ी और कुछ ही घंटों में वो अपने पीहर शाहपुरा पहुंच गई, जहां पुलिस थाना पहुंचकर उसने ये पूरी घटना पुलिस को तफ्सील से बयान की. 

पूरी घटना सुन कर खुद शाहपुरा पुलिस भी हैरत में थी, लिहाजा जल्द से जल्द आदर्शनगर पुलिस को उस शख्स की बीवी की बरामदगी की इत्तला दी. अब फिलहाल पूरे मामले के उजागर होने के बाद दोनों परिवार दुल्हन को मनाने में जुटे हुए हैं, लेकिन क्या दुल्हन मानेंगी या नहीं ये देखने वाली बात होगी... 

Source : News Nation Bureau

newly married couple went to watch movie Husband-wife fight newly married bride left her husband Bride ran away from theatre थियेटर से भागी दुल्हन bride missing from Pink Square Mall newly married bride absconding wife unhappy with marriage Rajasthan News
Advertisment
Advertisment
Advertisment